मर्सिडीज-बेंज इंडिया को उम्मीद है कि बजट से इलेक्ट्रिक कारों पर जीएसटी के बारे में दीर्घावधि योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी संतोष अय्यर ने बुधवार को बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इससे वाहन कंपनियों के लिए अपने आगामी निवेश की योजनाएं बनाने की राह आसान होगी।
मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों पर पांच प्रतिशत की रियायती दर से जीएसटी वसूला जाता है। वहीं इंटरनल कम्बश्चन इंजन (आईसीई) से जुड़े वाहनों के लिए यह दर 28 प्रतिशत है।
दो वाहनों – एंट्री-लेवल जीएलए और टॉप-लेवल एएमजी जीएलई 53 की पेशकश के बाद अखबार से बातचीत में अय्यर ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक कारों पर मौजूदा पांच प्रतिशत जीएसटी अच्छा कदम है। हम उम्मीद करेंगे कि वित्त मंत्री न सिर्फ इसे बरकरार रखेंगी बल्कि इससे दीर्घावधि योजना भी तैयार होगी जिससे ओईएम उसी के हिसाब से अपनी निवेश योजना बना सकेंगे।’