बजट

Delhi budget session: दिल्ली का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू, 21 मार्च को पेश होगा बजट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- March 05, 2023 | 4:50 PM IST

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र के दौरान 21 मार्च को दिल्ली सरकार वर्ष 2023—24 के लिए बजट पेश करेगी।

इस बार दिल्ली सरकार का बजट मंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे। अब तक आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से मनीष सिसोदिया दिल्ली का बजट पेश करते आए हैं।

लेकिन इस बार सीबीआई द्वारा कथित शराब घोटाले में उनकी गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद वित्त मंत्री का जिम्मा कैलाश गहलोत को दिया गया है।

गहलोत बजट की तैयारियों के संबंध में वित्त मंत्री का पद संभालने के बाद संबंधित विभागों और अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं। बजट की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। पिछले साल दिल्ली सरकार ने 26 मार्च को बजट पेश किया था। वर्ष 2022—23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ था। बजट में रोजगार सृजन के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन जैसे क्षेत्रों पर खास जोर दिया गया था।

First Published : March 5, 2023 | 4:45 PM IST