बजट

Budget 2023 : टैक्स में वृद्धि से सिगरेट कंपनियों के शेयर लुढ़के

Published by
भाषा
Last Updated- February 01, 2023 | 1:59 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने की घोषणा के बाद बुधवार को बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और आईटीसी लिमिटेड समेत अन्य सिगरेट कंपनियों के शेयर पांच प्रतिशत तक टूटे।

बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर 4.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,828.75 रुपये पर आ गया जबकि गोल्डन टोबैको में 3.81 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 59.4 रुपये रह गया।

वहीं आईटीसी का शेयर 0.78 प्रतिशत टूटकर 349 रुपये पर आ गया। एनटीसी इंडस्ट्रीज 1.4 प्रतिशत तक गिरा और वीएसटी इंडस्ट्रीज 0.35 प्रतिशत नीचे आया।

वित्त मंत्री ने बजट में सिगरेट पर टैक्स में 16 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है।

First Published : February 1, 2023 | 1:58 PM IST