बजट

Budget 2023: ऑनलाइन गेमिंग पर ज्यादा कर

प्रस्तावित कदम से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि गेम का आयोजक जीती गई पूरी राशि पर कर कटौती करेगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- February 02, 2023 | 12:16 AM IST

केंद्रीय बजट में ऑनलाइन गेमिंग पर टीडीएस को लेकर सख्ती दिखाई गई है। बजट में ऑनलाइन गेमिंग में ‘शुद्ध जीत’ पर 30 प्रतिशत कर लगाया है। साथ ही मौजूदा न्यूनतम सीमा 10,000 रुपये खत्म कर दी गई है। इसके पहले न्यूनतम सीमा से अधिक की जीत पर टीडीएस की गणना की जाती थी।

प्रस्तावित कदम से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि गेम का आयोजक जीती गई पूरी राशि पर कर कटौती करेगा, भले ही वह राशि कूपन, टोकन या अन्य गैर नकदी भुगतान के माध्यम से दी जा रही है।

केंद्रीय बजट में ऑनलाइन गेमिंग पर स्रोत पर कर (टीडीएस) को लेकर दो नए प्रावधान पेश किए हैं, जिसमें निकासी के समय में शुद्ध जीत पर 30 प्रतिशत और टीडीएस लगाने के लिए 10,000 रुपये से ऊपर की जीत की न्यूनतम सीमा को खत्म किया जाना शामिल है। बहरहाल लॉट्री, क्रॉसवर्ड पजल गेम व अन्य ऑफलाइन गेम के मामले में 10,000 रुपये की सीमा जारी रहेगी, लेकिन वित्त वर्ष के दौरान कुल जीत के हिसाब से कर लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Budget 2023: मंदी से बेफिक्र ​​वृद्धि पर नजर

बजट के बाद ब्रीफिंग में राजस्व सचिव संजय मलहोत्रा ने कहा कि अब शुद्ध जीत पर कर लिया जाएगा क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग की प्रकृति ऐसी है कि कोई व्यक्ति एक श्रृंखला में कई गेम खेलता है। 10,000 रुपये की सीमा खत्म किए जाने की वजह के बारे में मलहोत्रा ने कहा कि कुछ कंपनियां टीडीएस के प्रावधान से बचने के लिए 10,000 रुपये से कम जीत की राशि रख रही थीं।

First Published : February 2, 2023 | 12:16 AM IST