ऑटोमोबाइल

तेज रफ्तार, विश्वसनीयता, बेहतर ड्राइविंग के लिए ओला ने किया सॉफ्टवेयर अपडेट

कंपनी एथर, बजाज ऑटो, टीवीएस जैसी प्रतिस्पर्धियों से बढ़ते मुकाबले में अपने उत्पादों को अलग करने के लिए इन-हाउस तकनीक का लाभ उठाने की योजना बना रही है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- July 08, 2025 | 11:03 PM IST

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने आज अपने स्वामित्व वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम संस्करण पेश किया। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी का मकसद तेजी से बढ़ते भारत के ईवी बाजार में बढ़त हासिल करना है। बेंगलूरु की कंपनी ने कहा कि मूवओएस5 उसके एस1 स्कूटर और नई रोडस्टर एक्स मोटरसाइकलों के प्रदर्शन में सुधार करेगा। इससे तेज रफ्तार, बेहतर विश्वसनीयता तथा ड्राइविंग की विस्तारित रेंज मिलेगी। सॉफ्टवेयर का यह अपडेट ओला की रणनीति का हिस्सा है। इसमें वह एथर, बजाज ऑटो और टीवीएस जैसी प्रतिस्पर्धियों से बढ़ते मुकाबले अपने उत्पादों को अलग करने के लिए इन-हाउस तकनीक का लाभ उठाने की योजना बना रही है। मूवओएस5 के इस अपग्रेड को इस सप्ताह से शुरू होने वाले ओटीए अपग्रेड के जरिये सभी एस1 और रोडस्टर एक्स में पेश किया जाएगा।

ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह अपग्रेड केवल नई खूबियों के संबंध में नहीं है, बल्कि इससे मूल रूप से हमारे वाहनों का प्रदर्शन, विश्वसनीयता और रेंज बढ़ेगी।’ उन्होंने कहा, ‘स्मार्ट एनर्जी प्रबंधन, रियल-टाइम सिस्टम मॉनिटरिंग, राइड सेटिंग पर उपयोगकर्ता के ज्यादा नियंत्रण के साथ हम अपने राइडर्स को हर राइड से ज्यादा फायदा उठाने में सक्षम बना रहे हैं।’

ओला इलेक्ट्रिक के मूवओएस5 का यह नया अपग्रेड अपने जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन उपलब्ध कराता है। इसमें बेहतर इन-हाउस मोटर कंट्रोल यूनिट है, जो रेंज और रेस्पॉन्स बढ़ा देती है। यह अपडेट सभी पीढ़ियों वाले वाहनों में आधुनिक बैटरी प्रबंधन भी मुहैया कराता है। इससे स्मार्ट रीजनरेटिव ब्रेकिंग के जरिये बैटरी की सेहत और ऊर्जा की पुन: प्राप्ति बेहतर बनती है। इसका उद्देश्य दक्षता और विश्वसनीयता को बढ़ाना है।

 

First Published : July 8, 2025 | 10:31 PM IST