Representative Image
वाहन बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अमृत बैद को विपणन और ग्राहक संपर्क प्रमुख नियुक्त किया है। अमृत बैद एक फरवरी 2024 से पदभार संभालेंगे। वह प्रदीप श्रीनिवास का स्थान लेंगे, जो अब मर्सिडीज-बेंज एजी मुख्यालय में पदस्थ होंगे।
अमृत वर्तमान में मर्सिडीज-बेंज मलेशिया की विदेशी विपणन टीम से जुड़े हैं। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) लांस बेनेट ने एक बयान में कहा कि अमृत काफी प्रतिभाशाली हैं जिनका भारत में प्रमुख विपणन अभियानों की रणनीति तैयार करने और उन्हें कारगर करने का सिद्ध रिकॉर्ड है।