ऑटोमोबाइल

Tesla भारत में प्रवेश के लिए राजस्थान में संभावित स्थानों की तलाश में, भिवाड़ी सबसे आगे

गुजरात और महाराष्ट्र के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए राजस्थान ने भी टेस्ला को आकर्षित करने के लिए बड़े भूखंड, सस्ते श्रम की पेशकश की है

Published by
श्रेया जय   
Last Updated- April 16, 2024 | 10:09 PM IST

अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता टेस्ला भारत में प्रवेश करने के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश कर रही है और गुजरात, तमिलनाडु तथा महाराष्ट्र के साथ राजस्थान भी उसकी शॉर्टलिस्ट में शामिल हो गया है।

इस घटनाक्रम से अवगत अधिकारियों ने बताया कि टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारियों और राजस्थान सरकार के बीच पिछले सप्ताह शुरुआती बैठक हुई जिसे सफल माना गया था।

अगले कदम के तौर पर, टेस्ला एक सर्वे कराएगी और जल्द ही राज्य के निवेश संवर्द्धन विभाग के साथ इसका विवरण साझा किए जाने की संभावना है। राजस्थान ने ईवी निर्माता को कुछ चिह्नित भूमि की जानकारी पहले ही भेज दी है। माना जा रहा है कि निवेश संवर्धन ब्यूरो ने टेस्ला को स्थान के रूप में भिवाड़ी औद्योगिक शहर का सुझाव दिया है।

एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने के अनुरोध पर कहा, ‘भिवाड़ी में और उसके आसपास कई औद्योगिक क्षेत्रों के संदर्भ में, हमारा मानना है कि सालारपुर या खुशखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया कंपनी की जरूरत के लिहाज से ज्यादा उपयुक्त होंगे। ये क्षेत्र ऑटो हब बनाए जाने के मकसद से विकसित किए गए थे और वहां वाहन कंपनियों, एंसिलियरी उद्योग की उपस्थिति है। ये क्षेत्र दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे से भी जुड़े हुए हैं।’

ये दो क्षेत्र राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऐंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरआई आईसीओ) के औद्योगिक इलाके के आगामी फेज-2 का हिस्सा हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, निवेश संवर्द्धन ब्यूरो इस सौदे में गहरी दिलचस्पी दिखा रहा है और कई तरह की पेशकशें कर रहा है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘सामान्य तौर पर इन क्षेत्रों में भूमि ई-नीलामी के जरिये दी जाती है। लेकिन यदि बड़े आकार की कोई निवेश परियोजना हो तो हम सीधे तौर पर भूमि दे सकते हैं।’ खबर है कि अमेरिका से टेस्ला की एक टीम भारत में कंपनी के 2-3 अरब डॉलर के इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र के लिए संभावित स्थानों की तलाश कर रही है।

First Published : April 16, 2024 | 10:09 PM IST