Asian Games

Asian Games 2023: ज्योति, चौहान क्वार्टर फाइनल से बाहर, कुराश से खाली हाथ लौटेगा भारत

चौहान को 90 किलो वर्ग में ईरान के सादेग अजारांग ने 10 . 0 से हराया

Published by
भाषा   
Last Updated- October 02, 2023 | 11:13 AM IST

Asian Games 2023 की कुराश स्पर्धा से भारत को खाली हाथ लौटना पड़ेगा क्योंकि ज्योति टोकस और यश कुमार चौहान को अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में एकतरफा पराजय झेलनी पड़ी ।

चौहान को 90 किलो वर्ग में ईरान के सादेग अजारांग ने 10 . 0 से हराया । यह मुकाबला ज्यादा देर तक नहीं चला क्योंकि ईरानी खिलाड़ी ने खलोल के जरिये चौहान को चित कर दिया ।

अगर खिलाड़ी अपने विरोधी को मजबूत तरीके से थ्रो करता है तो उसे खलोल कहा जाता है और वह उस बाउट का विजेता बन जाता है। इससे पहले महिलाओं के 87 किलो क्वार्टर फाइनल में ज्योति को ईरान की मलिका ओमिद वी ने तीन चाल के जरिये 3 . 0 से हराया।

Also Read: Asian Games 2023: केनोइंग और कयाकिंग में भारत के लिए निराशाजनक दिन, चार फाइनल में उतरने के बावजूद नहीं जीत सके कोई पदक

जकार्ता में 2018 में रजत पदक जीतने वाली पिंकी बलहारा भी 52 किलो क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई थी । भारत के आदित्य धोपांवकर (81 किलो), सुचिका तरियाल (52 किलो) और केशव (66 किलो) भी हारकर बाहर हो चुके हैं ।

First Published : October 2, 2023 | 11:13 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)