Asian Games

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने फाइनल में की एंट्री, कोरिया को 5-3 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी बार 2014 इंचियोन खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई किया था ।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 04, 2023 | 3:48 PM IST

Asian Games 2023 : शुरुआती क्वार्टर में ही तीन गोल करने के बाद कोरियाई पलटवार का डटकर सामना करते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया । भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी बार 2014 इंचियोन खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई किया था ।

पिछली बार जकार्ता में 2018 में भारतीय टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। भारत के लिए हार्दिक सिंह (पांचवां मिनट) , मनदीप सिंह (11वां मिनट) और ललित उपाध्याय (15वां) ने पहले क्वार्टर में ही तीन गोल कर दिए थे ।

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023 : दीपिका-हरिंदर की जोड़ी मिक्स डबल squash फाइनल में, अनाहत-अभय हारे

दूसरे क्वार्टर में हालांकि कोरिया के माने जुंग ने 17वें और 20वें मिनट में दो गोल करके भारतीय खेमे में खलबली मचा दी । भारतीयों ने पलटवार पर 24वें मिनट में बढ़त बनाई जब अमित रोहिदास ने गोल दागा । इस बीच कोरिया के लिए जुंग ने फिर 47वें मिनट में गोल कर दिया ।

शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक ने 54वें मिनट में गोल करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी । भारत का सामना सात अक्टूबर को फाइनल में चीन या जापान से होगा ।

First Published : October 4, 2023 | 3:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)