facebookmetapixel
मिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्सभारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तार

वेदांत: कारोबार अलग करने से साख पर असर नहीं

Last Updated- December 11, 2022 | 11:22 PM IST

प्रमुख कारोबारों को अलग सूचीबद्ध कंपनियों के रूप में अलग करने की अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांत की योजना का फर्म की मूल कंपनी वेदांत रिसोर्सेस की क्रेडिट गुणवत्ता पर शायद ही असर पड़ेगा। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने सोमवार को ये बातें कही। कंपनी की इस योजना से तीन सूचीबद्ध इकाइयां होंगी।
वेदांत रिसोर्सेस की 65.2 फीसदी स्वामित्व वाली सहायक वेदांत लिमिटेड ने ऐलान किया था कि उसके निदेशक मंडल ने एल्युमीनियम, लोहा व इस्पात और तेल व गैस कारोबार को अलग-सूचीबद्ध कंपनियों के रूप में अलग करने की खातिर एक उप-समिति का गठन किया है।
इस समिति के आकलन के बाद निदेशक मंडल अन्य विकल्पों मसलन रणनीतिक साझेदारी आदि पर भी विचार कर सकता है ताकि शेयरधारकोंं के लिए बेहतर मूल्यांकन सामने आए।
कारोबार अलग करने का मामला हालांकि नियामकों, कंपनी के निदेशक मंडल, शेयरधारकों व लेनदारों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। इसमें कहा गया है, मौजूदा ढांचे के तहत अलग-अलग कारोबारों की तरफ से सृजित मुक्त नकदी प्रवाह का अलग खुलासा नहीं होता। वहीं कारोबार अलग करने पर हर इकाई अलग-अलग वित्तीय लेखाजोखा पेश करेंगी और वेदांत रिसोर्सेस लिमिटेड का एकीकृत प्रोफाइल उतारचढ़ाव भरे जिंस कीमतों के चक्र के बीच लाभ बनाए रखने में विशाखित कारोबारी मॉडल का फायदा हासिल करती रहेगी।
कारोबार अलग होने के बाद वीआरएल समूह की पांच सूचीबद्ध इकाइयां होंगी, जिनमें से चार वीडीएल और तीन नई सूचीबद्ध कंपनियों की समान शेयरधारिता होगी।
समूह की सूचीबद्ध इकाई हिंदुस्तान जिंक की 64.9 फीसदी हिस्सेदारी वेदांत लिमिटेड के पास बनी रहेगी।
मूडीज ने कहा कि वेदांत रिसोर्सेस का क्रेडिट मैट्रिक्स अपरिवर्तित रहेगा क्योंकि कारोबार अलग होने के बाद भी सभी कारोबारों में उसके आर्थिक हित बने रहेंगे।

First Published - November 22, 2021 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट