Stock Market today: एशियाई बाजार चमके, जानिए इंफोसिस- विप्रो के नतीजों से आज क्या होगा बाजार का मिजाजअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमान
अन्य समाचार स्कूल बस पलटने से चार बच्चों समेत पांच की मौत ,इक्कीस घायल
'

स्कूल बस पलटने से चार बच्चों समेत पांच की मौत ,इक्कीस घायल

PTI

- July,25 2012 9:03 AM IST

झाालावाड़ जिले के भालता थाना क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल बस के पलट जाने से दो भाइयों समेत चार बच्चों और परिचालक की मौत हो गई जबकि इक्कीस अन्य घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक बालमुकुन्द वर्मा के अनुसार भालता स्थित एक स्कूल की बस का चालक स्कूल आते समय उमरिया घाटी के मोड पर संतुलन खो बैठा जिससे बस पलट गई। हादसे में तीन छात्रों राजू:12:व राकेश:7:दोनों भाई,फूलचंद्र:8:ने मौके पर ही ओैर करण सिंह:14:व परिचालक इसराइल:30:ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वर्मा ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है वहीं विद्यालय संचालक परिवार सहित फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित पोस्ट