चंडोक ने कहा, मैंने सुना है कि 2014 इंडियन ग्रां प्री को हटा दिया गया है और इसकी जगह वे 2015 के पहले हाफ में रेस का आयोजन करेंगे। लेकिन अब तक मुझे लिखित में पुष्टि नहीं मिली है।
वर्ष 2015 के कार्यक्रम के मुताबिक सत्र की शुरूआत आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के साथ होगी जबकि इसके बाद मलेशिया और भारत में रेस का आयोजन किया जाएगा।
एकलेस्टोन ने कल संकेत दिए थे कि भारत 2014 एफवन कैलेंडर में अपना स्थान गंवा सकता है क्योंकि वह रेसों की संख्या को 20 तक सीमित करना चाहते हैं।