facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

Paytm का यूपीआई लेनदेन तीसरे महीने भी लुढ़का

इस बीच शीर्ष दो कंपनियों - फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (Google pay) ने अप्रैल में क्रमश: 650 करोड़ और 502.73 करोड़ लेनदेन संपन्न किए।

Last Updated- May 07, 2024 | 10:41 PM IST
Paytm Share news Today- पेटीएम शेयर lower circuit

फिनटेक क्षेत्र की दिग्गज पेटीएम (Paytm) को अप्रैल में लगातार तीसरे महीने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लेनदेन में गिरावट का सामना करना पड़ा है। नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

इस साल अप्रैल में कंपनी ने 1,11.713 करोड़ लेनदेन संपन्न किए जो मार्च में किए गए 1,23.004 करोड़ लेनदेन के मुकाबले मात्रा के लिहाज से नौ प्रतिशत कम रहे। नतीजतन कंपनी ने यूपीआई के भुगतान तंत्र में अपनी बाजार हिस्सेदारी कमी देखी।

अप्रैल के दौरान यूपीआई ऐप्लिकेशन तंत्र में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 8.4 प्रतिशत रही। फरवरी और मार्च में यह हिस्सेदारी क्रमश: 10.8 प्रतिशत और 9.13 प्रतिशत थी।

अलबत्ता नोएडा की कंपनी ने तीसरी सबसे बड़ी भागीदार के रूप में अपना मुकाम कायम रखा क्योंकि अन्य कंपनियां फिनटेक क्षेत्र की इस दिग्गज की तुलना में काफी छोटी हैं। मिसाल के तौर पर यूपीआई लेनदेन की तालिका में खुद को चौथे स्थान पर पाने वाली क्रेड पेटीएम की तुलना में काफी छोटा कंपनी है।

इस साल अप्रैल में क्रेड ने 13.846 करोड़ लेनदेन संपन्न किए, जबकि पेटीएम ने 1,11.713 करोड़ लेनदेन किए। इससे पता चलता है कि क्रेड के लेनदेन की मात्रा पेटीएम की तुलना में कम से कम आठ गुना कम है।

इस बीच शीर्ष दो कंपनियों – फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (Google pay) ने अप्रैल में क्रमश: 650 करोड़ और 502.73 करोड़ लेनदेन संपन्न किए। लेनदेन की कुल संख्या में उनकी हिस्सेदारी क्रमशः 48.8 प्रतिशत और 37.8 प्रतिशत आंकी गई थी।

पेटीएम की सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई के बाद यूपीआई लेनदेन में इन दोनों ही कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ी है।

First Published - May 7, 2024 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट