आज का अखबार

Zomato ने किया शिपरॉकेट के अधिग्रहण से इनकार

Zomato के मुख्य कार्या​धिकारी दीपिंदर गोयल ने ‘एक्स’ (जो पहले ट्विटर था) पर भी इन खबरों की सत्यता से इनकार किया है।

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- December 22, 2023 | 10:12 PM IST

फूड डिलिवरी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जोमैटो (Zomato) ने उन दावों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि उसने दो अरब डॉलर में लॉजिस्टिक क्षेत्र की यूनिकॉर्न शिपरॉकेट का अधिग्रहण करने की पेशकश की है। जोमैटो ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है।

कंपनी ने कहा ‘हम इस बयान का खंडन करते हैं और निवेशकों को बाजार में चल रही ऐसी गलत खबरों के प्रति आगाह करना चाहेंगे। हमने अपने मौजूदा कारोबारों पर ध्यान केंद्रित किया हुआ है और फिलहाल किसी अधिग्रहण की कोई योजना नहीं है।’

हाल ही में आई खबरों में कहा गया है कि जोमैटो, जिसके पास शिपरॉकेट में करीब आठ प्रतिशत की हिस्सेदारी है, लॉजिस्टिक प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण करने पर विचार कर रही है।

जोमैटो के मुख्य कार्या​धिकारी दीपिंदर गोयल ने ‘एक्स’ (जो पहले ट्विटर था) पर भी इन खबरों की सत्यता से इनकार किया है।

उन्होंने कहा ‘कृपया ध्यान दें कि कंपनी मीडिया की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करती है, लेकिन समाचार-लेख में उल्लेख किए गए सौदे के बड़े आकार और बाजार में इससे पैदा होने वाली अनिश्चितता को देखते हुए अत्यधिक सावधानी से इस जानकारी को स्पष्ट कर
रही है।’

First Published : December 22, 2023 | 10:05 PM IST