आज का अखबार

यूरोप पर ध्यान बढ़ा रही Wipro, कारोबार बढ़ाने पर जोर

जून तिमाही में विप्रो का यूरोपीय व्यवसाय स्थिर मुद्रा के संदर्भ में सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत बढ़ा और पहली तिमाही के कुल राजस्व में इसका योगदान 29.5 प्रतिशत रहा।

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- July 19, 2023 | 10:14 PM IST

आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) यूरोपीय बाजार में प्रमुख क्षेत्रों में अपना ध्यान बढ़ा रही है। विप्रो के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक थिएरी डेलापोर्ट ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमारे यूरोपीय व्यवसाय का सफर पिछले कुछ वर्षों के दौरान शानदार रहा है। यह व्यवसाय 1.8 अरब डॉलर से नीचे था और मौजूदा समय में यह 3 अरब डॉलर से ऊपर है। यह एक मजबूत और शानदार प्रदर्शन वाला व्यवसाय है।’

डेलापोर्ट ने कहा कि विप्रो ने प्रमुख यूरोपीय बाजारों में मजबूत दिग्गजों को पेश किया है। डेलापोर्ट ने कहा, ‘अब हमारे पास इन सभी बाजारों में सीईओ और नेतृत्व टीमें हैं, जो बैंकिंग और बीमा पर केंद्रित महत्वपूर्ण उद्योगों को देखती हैं, लेकिन देशों के आधार पर, उदाहरण के तौर पर स्विटजरलैंड में निर्माण और लाइफ साइंस प्रमुख होंगे। जर्मनी में, ऑटोमोटिव सेक्टर हमारे लिए एक व्यापक बाजार है। इसलिए हमने इनमें से प्रत्येक बाजार में, प्रति उद्योग एक खास रणनीति है।’

विप्रो ने यूरोपीय परिचालन के लिए पिएरे ब्रूनो को CEO नियुक्त किया था

मार्च 2021 में, विप्रो ने अपने यूरोपीय परिचालन के लिए सीईओ के तौर पर पिएरे ब्रूनो को नियुक्त किया था। वे डेलापोर्ट की शुरुआती नेतृत्व नियुक्तियों का हिस्सा थे और पूरे यूरोप में 6 अलग अलग क्षेत्रों में उन्होंने विप्रो के व्यवसाय को आगे बढ़ाने में योगदान दिया।

डेलापोर्ट ने कहा कि विप्रो ने यूरोप में निवेश किया और अपनी नीतियों को सफलतार्पूक लागू किया तथा इन सभी बाजारों में भागीदारी बढ़ाने में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण यूरोप या नॉर्डिक्स जैसे क्षेत्र मौजूदा समय में 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं। इसलिए संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं।’

जून तिमाही में विप्रो का यूरोपीय व्यवसाय स्थिर मुद्रा के संदर्भ में सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत बढ़ा और पहली तिमाही के कुल राजस्व में इसका योगदान 29.5 प्रतिशत रहा। इस राजस्व वृद्धि को दक्षिणी यूरोप और नॉर्डिक्स से मदद मिली, जिनमें पहली तिमाही के दौरान 26 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। पूर्ववर्ती वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कुल व्यवसाय में यूरोप का योगदान 28.3 प्रतिशत था।

इस क्षेत्र में अपनी विकास रणनीति के तहत विप्रो अपने नजदीकी केंद्रों को और मजबूत बनाने पर जोर देगी। डेलापोर्ट ने कहा, ‘हमारा सबसे बड़ा केंद्र रोमानिया में है। लेकिन हमारी मौजूदगी पोलैंड और पुर्तगाल में भी है और हम इन केंद्रों को लगातार बढ़ाने पर जोर देते रहेंगे।’

वाईसीपी ऑक्टस में पार्टनस अभिषेक मुखर्जी ने कहा, ‘वास्तविकता यह है कि विप्रो में यूरोपीय संघ-केंद्रित सीईओ है, जिससे कंपनी को व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा, उत्तरी यूरोप को ‘टेक टेलेंट’, खासकर डीप टेक के केंद्र के तौर पर पहचान हासिल है। डीप टेक और एआई परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने से इन बाजारों में विप्रो की मौजूदा उपस्थिति मजबूत होगी।’

First Published : July 19, 2023 | 10:14 PM IST