facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

टेक फर्म यूएसटी हैदराबाद में अपने कर्मियों की संख्या दोगुना करके 4,000 करेगी

यूएसटी ने कहा कि साल 2018 में केवल 250 कर्मचारियों के साथ परिचालन शुरू करने के बाद से हैदराबाद में इसकी मौजूदगी तेजी से बढ़ी है।

Last Updated- November 22, 2023 | 10:19 PM IST
campus layoff

वैश्विक डिजिटल रूपांतरण समाधान क्षेत्र की कंपनी यूएसटी देश में विस्तार योजना के तहत अगले दो से तीन साल के दौरान हैदराबाद में अपने कर्मचारियों की संख्या दोगुना करके 4,000 करने की योजना बना रही है। इसने हैदराबाद में इंटरनैशनल टेक पार्क में नए कार्यालय की भी शुरुआत की है।

भविष्य में विस्तार के प्रावधान के साथ 1,18,000 वर्ग फुट की यह इकाई 2,000 से अधिक कर्मचारियों को स्थान प्रदान कर सकती है।

हैदराबाद का यह कार्यालय आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में नवीन अनुसंधान और विकास के केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

कैलिफोर्निया की इस कंपनी के यूएसटी हैदराबाद में कर्मचारियों की संख्या करेगी दोगुनी लिए भारत प्रमुख प्रतिभा केंद्र है क्योंकि वैश्विक स्तर पर इसके 30,000 कर्मचारियों की संख्या में से देश में 20,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

यूएसटी ने कहा कि साल 2018 में केवल 250 कर्मचारियों के साथ परिचालन शुरू करने के बाद से हैदराबाद में इसकी मौजूदगी तेजी से बढ़ी है। आज यह भारत में यूएसटी के सबसे तेजी से बढ़ते विकास केंद्रों में से एक है। बेंगलूरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, पुणे, कोयंबत्तूर, होसुर और दिल्ली-एनसीआर में कंपनी के समर्पित सॉफ्टवेयर डिलिवरी और विकास केंद्र हैं।

First Published - November 22, 2023 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट