वैश्विक डिजिटल रूपांतरण समाधान क्षेत्र की कंपनी यूएसटी देश में विस्तार योजना के तहत अगले दो से तीन साल के दौरान हैदराबाद में अपने कर्मचारियों की संख्या दोगुना करके 4,000 करने की योजना बना रही है। इसने हैदराबाद में इंटरनैशनल टेक पार्क में नए कार्यालय की भी शुरुआत की है।
भविष्य में विस्तार के प्रावधान के साथ 1,18,000 वर्ग फुट की यह इकाई 2,000 से अधिक कर्मचारियों को स्थान प्रदान कर सकती है।
हैदराबाद का यह कार्यालय आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में नवीन अनुसंधान और विकास के केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
कैलिफोर्निया की इस कंपनी के यूएसटी हैदराबाद में कर्मचारियों की संख्या करेगी दोगुनी लिए भारत प्रमुख प्रतिभा केंद्र है क्योंकि वैश्विक स्तर पर इसके 30,000 कर्मचारियों की संख्या में से देश में 20,000 से अधिक कर्मचारी हैं।
यूएसटी ने कहा कि साल 2018 में केवल 250 कर्मचारियों के साथ परिचालन शुरू करने के बाद से हैदराबाद में इसकी मौजूदगी तेजी से बढ़ी है। आज यह भारत में यूएसटी के सबसे तेजी से बढ़ते विकास केंद्रों में से एक है। बेंगलूरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, पुणे, कोयंबत्तूर, होसुर और दिल्ली-एनसीआर में कंपनी के समर्पित सॉफ्टवेयर डिलिवरी और विकास केंद्र हैं।