आज का अखबार

Tata Neu अब नए रूप में दिखेगी, यूजर इंटरफेस में बदलाव

Tata Neu ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ और ‘मैजिकपिन’ के सहयोग से अपनी खाद्य वितरण सेवाएं शुरू कर रही है।

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- March 24, 2024 | 10:54 PM IST

टाटा न्यू (Tata Neu) अब नए रूप में दिखेगी। आईपीएल (IPL) के इस सीजन में टाटा न्यू ने नए रूप-रंग की शुरुआत की है। इसकी पूरी पृष्ठभूमि सफेद है।

इस संबंध में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि यूजर इंटरफेस (UI) में बदलाव के साथ-साथ टाटा डिजिटल कुछ क्षेत्रों में अपनी खाद्य वितरण सेवाएं भी शुरू करेगी।

चूंकि टाटा संस का ई-कॉमर्स उद्यम अपने परिचालन के दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है, इसलिए कंपनी ने अपने यूजर इंटरफेस को काले रंग के बैकग्राउंड से बदलकर पूरी तरह से सफेद कर दिया है।

एक डेवलपर सूत्र ने कहा कि यूआई में बदलाव काफी समय से लंबित था। जब किसी प्लेटफॉर्म की प्रकृति अधिक लेनदेन वाली होती है, तो तकनीकी लिहाज से सफेद रंग को प्राथमिकता दी जाती है। कई मामलों में विजेट के बीच का स्थान 15 से 20 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। इस संबंध में कंपनी को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

सूत्र ने यह भी कहा कि कंपनी मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के दौरान अपनी खाद्य वितरण सेवाएं शुरू कर सकती है।

उद्योग के एक सूत्र ने कहा कि शुरुआत में यह उपयोगकर्ताओं के सीमित समूह के लिए होगा और केवल दो शहरों में ही इसे शुरू किया जाएगा। ये शहर बेंगलूरु और दिल्ली हो सकते हैं।

टाटा न्यू ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ और ‘मैजिकपिन’ के सहयोग से अपनी खाद्य वितरण सेवाएं शुरू कर रही है। टाटा न्यू रेस्तरां और डिलिवरी साझेदारों से जुड़ने के लिए ओएनडीसी का लाभ उठाएगी। पिछले साल क्रिकेट विश्व कप के दौरान मैजिकपिन ने कहा था कि खाद्य ऑर्डर दो गुना बढ़कर 10 लाख हो गए हैं।

First Published : March 24, 2024 | 10:33 PM IST