facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

रूट मोबाइल में 58 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगी Proximus

रूट मोबाइल के प्रवर्तकों की 57.56 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए प्रॉक्सिमस ओपल रूट मोबाइल के प्रति शेयर के वास्ते 1,626.40 रुपये का भुगतान करेगी

Last Updated- July 17, 2023 | 10:23 PM IST

उद्यमों के लिए क्लाउड-आधारित दूरसंचार प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली बेल्जियम की प्रॉक्सिमस ओपल (Proximus Opal) ने आज कहा कि वह रूट मोबाइल में लगभग 59.22 अरब रुपये (72.1 करोड़ डॉलर) में तकरीबन 58 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। यह राशि इस भारतीय कंपनी के मौजूदा बाजार मूल्य के अनुसार है।

बेल्जियम के दूरसंचार सेवा प्रदाता प्रॉक्सिमस ग्रुप (Proximus Group) की इकाई प्रॉक्सिमस ओपल के पास सेल्सफोर्स और बाइटडांस जैसे ग्राहक हैं, जबकि रूट मोबाइल के ग्राहकों में एमेजॉन और भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरटेल शामिल हैं।

प्रॉक्सिमस ओपल रूट मोबाइल के प्रति शेयर के वास्ते 1,626.40 रुपये का भुगतान करेगी

रूट मोबाइल के प्रवर्तकों की 57.56 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए प्रॉक्सिमस ओपल रूट मोबाइल के प्रति शेयर के वास्ते 1,626.40 रुपये का भुगतान करेगी, जो शुक्रवार के बंद भाव से केवल 0.06 प्रतिशत अधिक है। भारतीय बाजार में ‘प्रवर्तक’ उन बड़े शेयरधारकों को कहा जाता है, जो कंपनी की नीति को प्रभावित कर सकते हैं।

हालांकि रूट मोबाइल के कुछ प्रवर्तकों से संबद्ध क्लियर ब्रिज वेंचर्स लगभग 29.96 करोड़ यूरो (लगभग 33.7 करोड़ डॉलर) में प्रॉक्सिमस ओपल में 14.5 प्रतिशत तक की अल्पांश हिस्सेदारी खरीदेगी।

भारतीय नियमों के अनुसार प्रॉक्सिमस ओपल को खुदरा शेयरधारकों से उसी कीमत पर रूट मोबाइल में 26 प्रतिशत तक की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने की भी पेशकश करनी होगी।

राजदीप गुप्ता संयुक्त कंपनी का भी नेतृत्व करेंगे

रूट मोबाइल के मुख्य कार्याधिकारी राजदीप गुप्ता ने कहा कि यह साझेदारी रूट मोबाइल के लिए तीन से चार साल की अनुमानित समय सीमा की तुलना में काफी जल्द एक अरब डॉलर की वार्षिक राजस्व दर हासिल करने का मार्ग प्रशस्त करती है। गुप्ता संयुक्त कंपनी का भी नेतृत्व करेंगे।

31 मार्च को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में रूट मोबाइल का राजस्व 78 प्रतिशत बढ़कर 35.69 अरब रुपये (43.45 करोड़ डॉलर) हो चुका है, जबकि इसका लाभ लगभग दोगुना होकर 3.27 अरब रुपये हो गया है।

भारत में दोपहर के कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर लगभग चार प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,562.60 रुपये के स्तर पर था, जो शुरुआत में 8.3 प्रतिशत उछलकर 17 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद नीचे आ गया। सितंबर 2020 में बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद से इस शेयर में लगभग 150 प्रतिशत की तेजी आई है। मॉर्गन स्टेनली प्रॉक्सिमस की वित्तीय सलाहकार थी।

First Published - July 17, 2023 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट