आज का अखबार

बाजार हलचल: डेट बाजार में भी कमाई के अवसर बरकरार

विशेषज्ञों का मानना है कि कई अनुकूल परिस्थितियां अगले 12 से 18 महीने के दौरान बॉन्ड बाजार में प्रतिफल बढ़ा सकती हैं।

Published by
समी मोडक   
Last Updated- December 11, 2023 | 12:24 AM IST

इस साल इक्विटी बाजार में तेज उछाल के बाद निवेशकों के लिए कुछ फंडों का रुख डेट बाजार की ओर करना बेहतर हो सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि कई अनुकूल परिस्थितियां अगले 12 से 18 महीने के दौरान बॉन्ड बाजार में प्रतिफल बढ़ा सकती हैं। इनमें देश की दमदार विस्तृत अर्थव्यवस्था, घटती मुद्रास्फीति और जेपी मॉर्गन वैश्विक सूचकांक में घरेलू सॉवरिन बॉन्ड के शामिल होने के कारण तकरीबन 2.5 लाख करोड़ रुपये का निकट भविष्य का पैसिव प्रवाह शामिल है।

इसके अलावा ऐक्सिस म्युचुअल फंड के अध्ययन से पता चलता है कि दीर्घकालिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद ऋण अधिकांश अन्य परिसंपत्ति वर्गों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। 10-वर्षीय सरकारी प्रतिभूति पिछली बार 7.27 प्रतिशत पर बंद हुई थी।

Zomato : शेयर में दिख रही बड़ी तेजी की उम्मीद

शेयर बिक्री की समस्या दूर होने के बाद रेस्तरां एग्रीगेटर और फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर प्रदर्शन में सुधार हो सकता है। जापान के सॉफ्टबैंक ने जोमैटो द्वारा ब्लिंकइट के 91 प्रतिशत अधिग्रहण के बाद प्राप्त सभी शेयरों की बिक्री पूरी कर ली है।

इसके अलावा चीन की भुगतान क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अलीपे ने 28 नवंबर को जोमैटो में अपनी पूरी 3.44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। हालांकि इस साल जोमैटो का शेयर दोगुना हो चुका है लेकिन उसने हाल ही में बाजार में कमजोर प्रदर्शन किया है।

पिछले महीने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आठ प्रतिशत बढ़ा है, जबकि जोमैटो में 1.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। विश्लेषकों का कहना है कि हालांकि शेयर अच्छे मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है, लेकिन हालिया बिकवाली के दौरान दमदार मांग से इस बात का संकेत मिलता है कि यह रफ्तार बनाए रख सकता है।

डोम्स का जीएमपी 60 और इंडिया शेल्टर का 40 प्रतिशत पर

अपनी स्टेशनरी और कला/कार्यालय आपूर्ति के लिए मशहूर कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम 60 प्रतिशत से अधिक है, जबकि आवास वित्त कंपनी (एचएफसी) – इंडिया शेल्टर फाइनैंस कॉरपोरेशन (इंडियाशेल्टर) का यह प्रीमियम लगभग 40 प्रतिशत है।

डोम्स और इंडियाशेल्टर दोनों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को खुल रहे हैं। 750 रुपये से लेकर 790 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर डोम्स का मूल्य 4,794 करोड़ रुपये है। इंडियाशेल्टर का मूल्य 493 रुपये के ऊपरी स्तर पर 5,292 रुपये करोड़ रुपये है। ब्रांडेड स्टेशनरी और कला उत्पादों में डोम्स देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इस बीच इंडियाशेल्टर तेजी से बढ़ती एचएफसी है।

First Published : December 11, 2023 | 12:24 AM IST