Jio Financial Services Q2 Results: मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जियो फाइनैंशियल सर्विसेज (Jio Financial Results) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 101.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 668.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही में 331.92 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने सोमवार को बीएसई को भेजी सूचना में ये बातें कही है।
कंपनी की कुल आय इस अवधि में 46.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 608 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पहली तिमाही में 414 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का खर्च 32.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 71.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही में 53.81 करोड़ रुपये रहा था।
एकल आधार पर कंपनी का राजस्व 31 फीसदी घटा
एकल आधार पर कंपनी का राजस्व 31 फीसदी घटकर 148.9 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछली तिमाही में 214.57 करोड़ रुपये रहा था। पिछले साल की समान अवधि के 2.03 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले अब इसका लाभ 88.76 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने भारत में परिसंपत्ति प्रबंधन सेवा शुरू करने के लिए अमेरिकी परिसंपत्ति प्रबंधक ब्लैकरॉक के साथ गठजोड़ किया है। अगस्त में सूचीबद्धता के समय कंपनी का शेयर उसके अनुमान के मुकाबले काफी छूट पर रहा। सोमवार के बंद भाव के आधार पर यह शेयर करीब 14 फीसदी नीचे है।
दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद फर्म ने ए आर गणेश को मुख्य तकनीकी अधिकारी (समूह) नियुक्त किया है, जो कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन टीम का हिस्सा होंगे। इस नियुक्ति से पहले ए आर गणेश पिछले 13 साल से आईसीआईसीआई बैंक के साथ जुड़े हुए थे।
इनकी पिछली भूमिका चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की थी, जिनका काम साइबर सुरक्षा पर नजर रखने का था। उन्हें साइबर सुरक्षा, एंटरप्राइज आईटी, सर्विस डिलिवरी व बैंकिंग सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में अनुभव है।