facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

ITC को नई कंपनी से उम्मीद, होटल कारोबार अलग करने से मिलेगी मदद

सिगरेट से लेकर होटल कारोबार में दिग्गज आईटीसी ने अपने होटलों का दायरा बढ़ाने के बाद कुछ साल पहले ‘ऐसेट-राइट’ मॉडल पर जोर दिया था।

Last Updated- November 19, 2023 | 10:39 PM IST
ITC Hotel Share Price

आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) के संभागीय मुख्य कार्यकारी अनिल चड्ढा का कहना है कि होटल व्यवसायों को अलग किए जाने से आईटीसी को प्रबंधन अनुबंधों और स्वयं के होटलों के बीच सही संतुलन बिठाने में मदद मिलेगी।

जब बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा चड्ढा से पूछा गया कि क्या होटल व्यवसाय अलग किए जाने से होटल निर्माण के लिए अवसर पैदा होंगे, तो उन्होंने कहा कि आईटीसी ने ‘ऐसेट-राइट’ मॉडल अपनाया, जो ‘ऐसेट-लाइट’ मॉडल के समान नहीं था।

सिगरेट से लेकर होटल कारोबार में दिग्गज आईटीसी ने अपने होटलों का दायरा बढ़ाने के बाद कुछ साल पहले ‘ऐसेट-राइट’ मॉडल पर जोर दिया था। कई बड़ी संगठित कंपनियों ने तब ऐसेट-लाइट मॉडल को अपनाया था। लेकिन आईटीसी के 50 प्रतिशत से ज्यादा कमरे प्रबं​धित पोर्टफोलियो के तहत थे। कुल मिलाकर, पिछले कुछ वर्षों में रूम इन्वेंट्री में भी इजाफा हुआ है।

चड्ढा ने कहा, ‘हम पिछले तीन साल के दौरान तेज गति से बढ़े हैं और हमारी इन्वेंट्री में 2018-19 से करीब 20 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है और यह संख्या 10,000 कमरों से बढ़कर मौजूदा समय में करीब 12,000 तक पहुंच गया है।’

हालांकि आईटीसी की प्रस्तावित नई हॉ​स्पिटैलिटी कंपनी किसी संभावित निवेश अवसर के लिहाज से अच्छी तरह से वित्त पो​षित भी होगी। चड्ढा ने कहा कि नई कंपनी मजबूत, कर्ज-मुक्त बैलेंस शीट और अच्छी नकदी प्रवाह वाली होगी। इसे शुरुआती 2 या 3 वर्षों के लिए नए निवेश के माध्यम से अपनी पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के लिए भी वित्त पोषित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसलिए, इस नई कंपनी को अपने स्वयं के संसाधनों या कर्ज के जरिये संभावित निवेश के लिए जरूरत पड़ने पर पूंजी जुटाने के संबंध में स्वायत्तता होगी।

चड्ढा ने कहा कि कोलंबो में कंपनी की पहली अंतरराष्ट्रीय होटल परिसंप​त्ति आईटीसी रत्नद्वीप अच्छा कारोबार कर रही है। इसमें 350 कमरे, सुइट और सर्विस अपार्टमेंट होंगे।

कोविड के बाद सुधार

कोविड-19 महामारी के दौरान दबाव से जूझने वाले हॉ​स्पिटैलिटी उद्योग ने शानदार वापसी की है। आईटीसी के प्रदर्शन से इसका स्पष्ट संकेत मिला है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के होटल सेगमेंट ने दूसरा दमदार ​त्रैमासिक प्रदर्शन दर्ज किया और उसका राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 20.5 प्रतिशत बढ़कर 675 करोड़ रुपये और कर-पूर्व लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 132.95 करोड़ रुपये हो गया।

चड्ढा ने कि आगामी विस्तार को भारत के मजबूत होते घरेलू आ​तिथ्य उद्योग से मदद मिलेगी, क्योंकि सरकार ने पर्यटन इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण की दिशा में शानदार प्रगति की है।

मजबूत परिदृश्य

चड्ढा ने कहा कि नई दिल्ली में महत्वपूर्ण जी-20 सम्मेलन ने ब्रांड भारत और आईटीसी होटल्स को भी एक नई पहचान दी है।

उन्होंने कहा, ‘इस वै​श्विक कार्यक्रम ने हमें भारतीय हॉ​स्पिटैलिटी की श्रेष्ठता प्रद​र्शित करने का अवसर दिया। इस कार्यक्रम के जरिये भारत ने दुनिया को ​विशेष आतिथ्य सत्कार एवं खानपान का अनुभव उपलब्ध कराया।’ आईटीसी मौर्या ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूरे अमेरिकी प्रतिनि​​धि मंडल की मेजबानी की।

First Published - November 19, 2023 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट