आज का अखबार

डिजिटल व्यक्तिगत अधिनियम के प्रभावों की जांच के लिए IRDAI ने बनाई कार्यसमिति

आईआरडीएआई के कार्यकारी निदेशक (गैर जीवन) रणदीप सिंह जगपाल की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कार्यसमिति बनाई गई है।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- November 28, 2023 | 10:19 PM IST

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (डीपीडीपी) अधिनियम 2023 के प्रभावों की जांच के लिए एक कार्यसमिति का गठन किया है। आईआरडीएआई के कार्यकारी निदेशक (गैर जीवन) रणदीप सिंह जगपाल की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कार्यसमिति बनाई गई है।

कानून और न्याय मंत्रालय ने 11 अगस्त 2023 की राजपत्रित अधिसूचना से डिजिटल व्यक्तिगत डेटा के प्रसंस्करण के लिए एक व्यापक ढांचा बनाने का लक्ष्य रखा है। यह व्यक्ति के निजी डेटा की सुरक्षा के अधिकार और आवश्यकता दोनों की पहचान करेगा। साथ ही किसी भी सही उद्देश्य के लिए डेटा को संसाधित किया जा सकेगा।

कार्यसमिति के अन्य सदस्यों में आईआरडीएआई की कार्यकारी निदेशक (जीवन) जे मीना कुमारी, भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शामिल हैं। कार्यसमिति आदेश जारी होने के 1 महीने की अवधि के भीतर रिपोर्ट सौंप सकती है।

First Published : November 28, 2023 | 10:07 PM IST