facebookmetapixel
Upcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसा

भारतीय सोलर मॉड्यूल को मिल रहे विदेशी बाजार 

भारत के सोलर मॉड्यूल का निर्यात मुख्य रूप से अमेरिकी बाजार में हो रहा है, जहां चीन पर प्रतिबंध ने बड़े भारतीय कारोबारियों के लिए अवसर खोल दिया है।

Last Updated- November 22, 2023 | 10:47 PM IST
solar power plant- सोलर पावर प्लांट

चीन प्लस-वन की रणनीति से लाभ मिलने के कारण भारत से सोलर मॉड्यूल के निर्यात में वृद्धि हो रही है। उद्योग के जानकारों और विश्लेषकों का कहना है कि बड़े विनिर्माताओं की रणनीति में निर्यात लंबे समय तक बना रहेगा।

रेटिंग एजेंसी इक्रा की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में भारत से सोलर सेल और मॉड्यूल का निर्यात 8307 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए 1,453 करोड़ रुपये की तुलना में कई गुना बढ़ा है। बड़े घरेलू विनिर्माताओं के आंकड़ों में भी इसी तरह की वृद्धि नजर आ रही है।

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (सितंबर 2023 तिमाही) में अदाणी  इंटरप्राइजेज की  मॉड्यूल की कुल बिक्री 205 प्रतिशत बढ़ी है। 630 मेगावॉट की बिक्री में से 405 मेगावॉट निर्यात हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 75 मेगावॉट का निर्यात हुआ था।

भारत के सोलर मॉड्यूल का निर्यात मुख्य रूप से अमेरिकी बाजार में हो रहा है, जहां चीन पर प्रतिबंध ने बड़े भारतीय कारोबारियों के लिए अवसर खोल दिया है। कॉर्पोरेट रेटिंग्स इक्रा में वाइस प्रेसीडेंट और सेक्टर हेड विक्रम रेड्डी ने कहा, ‘इस समय मांग की तुलना में आपूर्ति कम है, जिसकी भरपाई भारत की कंपनियां निर्यात करके कर रही हैं। यह देखना होगा कि कब तक ऐसा हो पाता है।’

अदाणी एंटरप्राइजेज में मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जुगेशिंदर सिंह ने विश्लेषकों से कहा कि कंपनी का ज्यादातर मॉड्यूल निर्यात अमेरिका को हुआ है।

क्रिसिल के मुताबिक इस सेग्मेंट में प्रमुख कारोबारी वारी एनर्जीज के फरवरी तक का ऑर्डर बुक 28,000 करोड़ रुपये का है और इसमें से 80 से 85 प्रतिशत (कनफर्म और कतार में) निर्यात बाजारों से है, जिसमें अमेरिका, कनाडा, यूरोप सहित अन्य देश शामिल हैं।
टाटा पावर तमिलनाडु के अपने 4.3 गीगावॉट के सेल और मॉड्यूल संयंत्र से वित्त वर्ष 24 के अंत तक उत्पादन शुरू कर देगा, जिसने अंतरराष्ट्रीय बाजार पकड़ने की योजना बनाई है।
टाटा पावर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी प्रवीर सिन्हा ने विश्लेषकों को बताया, ‘आने वाले समय में निश्चित रूप से कंपनी 1 से 2 गीगावॉट का निर्यात कर सकती है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार की जरूरतों पर निर्भर होगा।’
एक और कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने भी सोलर मॉड्यूल निर्माताओं की सूची में शामिल होने की योजना बनाई है। कंपनी 1 गीगावॉट विनिर्माण क्षमता के साथ 2025 तक इस सेग्मेंट में आने की तैयारी में है। इस सिलसिले में  भेजे गए एक ई-मेल का कंपनी ने जबाव नहीं दिया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय  बिक्री योजना की जानकारी मांगी गई थी।

First Published - November 22, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट