IPO: निवेशकों ने शुक्रवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई, जिसने अगले हफ्ते खुलने वाले आधा दर्जन आईपीओ के लिए संभावनाओं में इजाफा कर दिया।
शुक्रवार को बंद हुए डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries IPO) के आईपीओ को सबसे ज्यादा 93.4 गुना आवेदन मिले और इस तरह से उसने 65,293 करोड़ रुपये की बोली हासिल की। आईपीओ की क्यूआईबी श्रेणी में 116 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई श्रेणी में 67 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में करीब 70 गुना बोली मिली।
इसके अलावा कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में 28.75 गुना आवेदन मिले। 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 850 करोड़ रुपये का ओएफएस है। डोम्स स्टेशनरी उत्पादों की अग्रणी विनिर्माता है।
इंडिया शेल्टर फाइनैंस कॉरपोरेशन को करीब 37 गुना बोली
इस बीच, शुक्रवार को बंद हुए एक और आईपीओ इंडिया शेल्टर फाइनैंस कॉरपोरेशन (India Shelter IPO) को करीब 37 गुना बोली मिली। आईपीओ की क्यूआईबी श्रेणी में 89.7 गुना, एचएनआई श्रेणी में 28.5 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 10 गुना बोली मिली।
1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 400 करोड़ रुपये का ओएफएस है। कंपनी ने इसका कीमत दायरा 469 से 493 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इंडिया शेल्टर अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनैंस कंपनी है और 30 सितंबर, 2023 को उसकी 203 शाखाएं थीं।
आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ को अभी तक सात गुना आवेदन
उधर, आईनॉक्स इंडिया (Inox India IPO) के आईपीओ को अभी तक सात गुना आवेदन मिले हैं। आईपीओ की संस्थागत श्रेणी में 40 गुना, एचएनआई श्रेणी में 13.8 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 8.2 गुना बोली मिली है।
करीब आधा दर्जन आईपीओ अगले हफ्ते खुलेंगे।
आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 को खुलेगा
एरोस्पेस कलपुर्जा और टर्बाइन बनाने वाली आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ का कीमत दायरा 499 से 524 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि 500 करोड़ रुपये की द्वितीयक शेयर बिक्री हो रही है।
कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 3,100 करोड़ रुपये बैठता है। सितंबर 2023 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 27 करोड़ रुपये रहा जबकि राजस्व करीब 170 करोड़ रुपये।