आज का अखबार

भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी Cisco, 1200 नौकरियां होंगी तैयार

Published by
सौरभ लेले
Last Updated- May 10, 2023 | 10:59 PM IST

डिजिटल संचार और प्रौद्योगिकी समूह सिस्को ने आज कहा कि वह संयुक्त निर्यात और घरेलू उत्पादन क्षमता में एक अरब डॉलर का उत्पादन करने के लक्ष्य के साथ ‘मुख्य’ विनिर्माण आधार निर्मित करते हुए भारत में विनिर्माण शुरू करेगा। तमिलनाडु में स्थापित की जाने वाली इस नई इकाई पर काम पहले ही शुरू हो चुका है और कंपनी को उम्मीद है कि पहले उत्पाद की शुरुआत 12 महीनों के भीतर हो जाएगी। कंपनी स्विचिंग नेटवर्क और अत्याधुनिक राउटर का विनिर्माण करेगी।

भारत में विनिर्माण क्षमताओं के अलावा कंपनी टेस्टिंग, डेवलपमेंट और लॉजिस्टिक्स में भी निवेश कर रही है तथा इन-हाउस मरम्मत कार्यों का विस्तार कर रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन में मदद करने के साथ-साथ लीड टाइम कम करना तथा ग्राहक अनुभव बढ़ाना है। कंपनी ने कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को और रफ्तार मिलेगी तथा अकेले विनिर्माण योजना से ही इस दक्षिणी राज्य में करीब 1,200 नौकरियां सृजित हो सकती हैं।

वर्तमान में सिस्को के पास भारत में करीब 15,000 कर्मचारी हैं, जो बेंगलूरु और दो अन्य स्थानों में मौजूद हैं। अमेरिका के बाद भारत सिस्को के लिए दूसरे सबसे बड़े अनुसंधान एवं विकास केंद्र के रूप में कार्य करता है।

सिस्को के चेयरमैन और मुख्य कार्याधिकारी चक रोबिन्स ने कहा ‘चूंकि मैंने इस सप्ताह भारत की यात्रा की है, इसलिए मेरे लिए यह काफी स्पष्ट है कि सिस्को और शायद अधिकांश बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मामले में हमारे पास भारत अगले दशक के लिए विकास का सबसे बड़ा अवसर होगा।’

उन्होंने कहा कि तेजी से विकसित होती डिजिटल अर्थव्यवस्था से प्रेरित भारत सिस्को के लिए नवाचार और कारोबार का केंद्र बिंदु है तथा हम यहां अपनी साझेदारी के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं। मुख्य कार्याधिकारी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कई अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की। यह पूछे जाने पर कि क्या विनिर्माण योजना चीन और वियतनाम से भारत जैसे अन्य एशियाई देशों में स्थानांतरण हिस्सा थी, मुख्य कार्याधिकारी ने कहा कि यह कहीं से उत्पादन स्थानांतरित करने का सवाल नहीं है, बल्कि हमारी क्षमता बढ़ाने के लिए।

First Published : May 10, 2023 | 10:57 PM IST