आज का अखबार

CEAT Q2 Results: सितंबर तिमाही में 32 गुना उछला CEAT का मुनाफा

CEAT का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,053.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- October 16, 2023 | 10:22 PM IST

आरपीजी समूह (RPG Group) की टायर बनाने वाली कंपनी सिएट (CEAT Q2 Results) का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त तिमाही में 32 गुना उछल गया। मुख्य रूप से खर्च में कमी के चलते मुनाफा बढ़ा है क्योंकि कच्चे माल की कीमतें नरम हुई हैं और प्रॉडक्ट मिक्स के चलते राजस्व में इजाफा हुआ है।

कंपनी का शुद्ध लाभ तिमाही के दौरान 207.72 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 6.4 करोड़ रुपये रहा था। क्रमिक आधार पर मुनाफे में 44 फीसदी की उछाल दर्ज हुई।

सिएट का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,053.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। क्रमिक आधार पर राजस्व में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी का एबिटा मार्जिन सितंबर तिमाही में 15.1 फीसदी रहा, जिसमें पहली तिमाही के मुकाबले 202 आधार अंकों का विस्तार हुआ।

CEAT का शेयर बीएसई पर 1.7 फीसदी गिरा

कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे घोषित किए। सिएट का शेयर बीएसई पर 1.7 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 2,101 रुपये पर टिका। सिएट ने राजस्व व शुद्ध लाभ के ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के अनुमान को पीछे छोड़ दिया।

कच्चे माल की लागत सालाना आधार पर 14 फीसदी घटी। कंपनी के एमडी व सीईओ अर्णव बनर्जी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, कई वजहों मसलन बेहतर प्रॉडक्ट मिक्स, ऑफ्टर मार्केट सेगमेंट में कीमत बढ़ोतरी और कच्चे माल की कीमतों में नरमी के कारण मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।

कंपनी के सीएफओ कुमार सुबैया ने कहा, लगातार पांचवीं तिमाही में हमने तिमाही आधार पर अपने मार्जिन में सुधार दर्ज किया। लागत को लेकर हमारी लगातार कोशिश के नतीजे मिलने लगे हैं। पहली बार किसी तिमाही में एबिटा मार्जिन 400 करोड़ रुपये के पार निकला है, जिससे हमारे शुद्ध लाभ में खासा सुधार हुआ। हम अपने कर्ज में 103 करोड़ रुपये की कमी लाने में भी कामयाब रहे, जिसमें नकदी प्रवाह के बेहतर प्रबंधन और परिचालन के स्तर पर सुधार का योगदान रहा।

First Published : October 16, 2023 | 10:22 PM IST