facebookmetapixel
भारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीन

त्योहारी सीजन में मिलीजुली रही Apparel बिक्री, टिकाऊ उपभोक्ता सामान की बिक्री में उछाल

अपैरल की बिक्री के मामले में छोटे और मझोले बाजारों ने कुछ ब्रांडों के लिए बेहतर किया क्योंकि इन बाजारों में मेट्रो शहरों के मुकाबले पिछले 18-20 महीने में बेहतर किया।

Last Updated- November 16, 2023 | 10:18 PM IST
Led by festival season, revenue of apparel retailers to grow 7-8% in FY24

इस त्योहारी सीजन में अपैरल (Apparel) यानी सिलेसिलाए परिधानों की बिक्री मिलीजुली रही जबकि टिकाऊ उपभोक्ता सामान (durable consumer) की बिक्री में तेजी देखने को मिली। मोबाइल, लैपटॉप और एसी की अच्छी खासी मांग रही।

अपैरल की बिक्री के मामले में छोटे और मझोले बाजारों ने कुछ ब्रांडों के लिए बेहतर किया क्योंकि इन बाजारों में मेट्रो शहरों के मुकाबले पिछले 18-20 महीने में बेहतर किया।

पेपे जींस (pepe jeans) के एमडी व सीईओ मनीष कपूर ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि पिछले दो हफ्ते अच्छे रहे हैं और हमने वैल्यू के लिहाज से बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जबकि वॉल्यूम बिक्री भी ऐसी ही रही।

उन्होंने कहा कि छोटे और मझोले शहरों ने बेहतर किया और इन शहरों में प्रीमियम उत्पादों की मांग बढ़ी। त्योहारी सीजन के बाद भी डेनिम ब्रांड में वृद्धि जारी रही।

मेन्स वियर ब्रांड सेलियो ने भी त्योहारी सीजन के बाद बढ़त दर्ज की क्योंकि जिन शहरों में तापमान गिरा है वहां बिक्री में बढ़ोतरी हुई। सेलियो इंडिया के सीईओ सत्येन मोमाया ने कहा कि दीवाली की अवधि में इस साल बिक्री एक अंक में रही। इसने हमारा अनुमान पूरा नहीं किया। कुछ हलकों मसलन उत्तर व पश्चिम (गुजरात को छोड़कर) त्योहारी सीजन को झटका लगा। दक्षिण व पूर्वी भारत के बाजारों ने बेहतर किया।

टिकाऊ उपभोक्ता के मामले में बिक्री दो अंकों में रही और कुछ मामलों में तो यह अनुमान से आगे निकल गई क्योंकि मध्यम दर्जे से लेकर प्रीमियम उत्पादों की खरीदारी में तेजी देखने को मिली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) ने इस त्योहारी सीजन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है।

सीईएएमए के अध्यक्ष एरिक ब्रिगांजा ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में मध्यम दर्जे व प्रीमियम उत्पादों ने बेहतर किया, खास तौर से टीवी की बिक्री विश्व कप के कारण बढ़ी। उद्योग इस साल अच्छी  दीवाली की उम्मीद कर रहा था और वह खुश है।

दाइकिन इंडिया ने भी इस साल उम्मीद से बेहतर बिक्री दर्ज की। उसे पिछले साल के मुकाबले इस साल बिक्री में 12-15 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद की थी, लेकिन यह 15-20 फीसदी बढ़ गई।

दाइकिन इंडिया के एमडी व सीईओ कंवलजीत जावा ने कहा कि इस साल मौसम की स्थिति ठीक नहीं रहने से अप्रैल-जून का सीजन हमारे लिए अच्छा नहीं था लेकिन अब हमने बिक्री में सुधार देखा है और यह हमारे अनुमान से बेहतर रहा है।

विजय सेल्स ने कहा कि पिछले त्योहारी सीजन से कुल बिक्री इस बार 15 फीसदी ज्यादा रही। हमने खास तौर से एसी, मोबाइल और लैपटॉप की ज्यादा बिक्री देखी। तीनों श्रेणियों में इस त्योहारी सीजन में बिक्री 35 से 40 फीसदी बढ़ी।

हालांकि टिकाऊ उपभोक्ता रिटेलरों ने टीवी और रेफ्रिजरेटर की बिक्री में एक अंक की बढ़ोतरी दर्ज की। विजयसेल्स के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में कुल कारोबार अच्छा रहा। डिजिटल सामान की बिक्री अन्य श्रेणियों से ज्यादा रही। वॉशिंग मशीन की बिक्री इस त्योहारी सीजन में स्थिर रही।

First Published - November 16, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट