आज का अखबार

साल 2023 के दौरान BlackSoil के निवेश में 44 प्रतिशत की उछाल

साल 2023 (जनवरी-नवंबर) में ब्लैकसॉइल की कुल निवेश पूंजी 1,075 करोड़ रुपये थी। पिछले साल की समान अवधि में यह 745 करोड़ रुपये थी।

Published by
शिवानी शिंदे   
खुशबू तिवारी   
Last Updated- December 17, 2023 | 10:19 PM IST

स्टार्टअप में निवेश के मामले में उद्यम पूंजी और निजी इक्विटी कंपनियों को भले ही कमजोर वर्ष नजर आ रहा हो, लेकिन वेंचर डेट जैसे वैकल्पिक निवेशकों के मामले में ऐसा नहीं है। मुंबई की वैकल्पिक ऋण प्रदाता ब्लैकसॉइल ने साल 2023 के दौरान अपने निवेश में 44 प्रतिशत तक का इजाफा देखा है।

साल 2023 (जनवरी-नवंबर) में ब्लैकसॉइल की कुल निवेश पूंजी 1,075 करोड़ रुपये थी। पिछले साल की समान अवधि में यह 745 करोड़ रुपये थी।

यह निवेश 40 से ज्यादा नई कंपनियों में किया गया है। इससे इसका कुल पोर्टफोलियो 75 से अधिक हो गया है।
ब्लैकसॉइल के सह-संस्थापक और निदेशक अंकुर बंसल का मानना है कि जो उद्यमी टिकाऊ कारोबार स्थापित करना चाहते हैं, वे विकास को बढ़ावा देने के लिए डेट को किसी उपकरण के रूप में देखेंगे।

उन्होंने कहा ‘हर कोई अरबों डॉलर की इक्विटी फंडिंग नहीं जुटा रहा है। हमारे पोर्टफोलियो में हमारे पास चार कंपनियां हैं, जिन्होंने पिछले चार साल से कोई इक्विटी फंडिंग नहीं जुटाई है।’

वह इस बात से भी सहमत हैं कि इक्विटी फंडिंग अब तक के सबसे निचले स्तर पर होने की वजह से डेट की मांग बढ़ गई है। ब्लैकसॉइल की लीड जेनरेशन पिछले कुछ साल में 20 से 25 प्रतिशत बढ़ चुकी है। हालांकि बंसल बताते हैं कि कंपनी के लिए रूपांतरण दर पहले के 10 से 12 प्रतिशत की तुलना में घटकर आठ प्रतिशत रह गई है।

उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि टीम पर ज्यादा दबाव है कि हम अच्छी संपत्ति जुटाएं। बंसल ने यह भी कहा कि इक्विटी और डेट के बीच जोखिम अस्पष्ट होता जा रहा है क्योंकि उद्यमी इक्विटी के जरिये फंड जुटाने में असमर्थ हैं।

उन्होंने कहा कि कोई केवल डेट ही नहीं जुटा सकता है। इसमें इक्विटी और डेट का मिश्रण होना चाहिए। उद्यमी डेट पर अपना कारोबार खड़ा नहीं कर सकते हैं, इसमें बड़ा जोखिम है। किसी निवेशक के नजरिये से जोखिम का स्वरूप भी बढ़ चुका है।

बंसल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में बाजार में काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पहले पैसा जुटाने के बिंदु से छह महीने के रनवे को किसी कारोबार के लिए अच्छी स्थिति माना जाता था। आज यह बढ़कर नौ से 12 महीने हो गया है।

कुछ अन्य डेट कंपनियों के विपरीत, जो स्टार्टअप बंद होने की वजह से फंसे हुए कर्ज से प्रभावित हुई हैं या प्रशासन संबंधी मसलों में फंस गई हैं, ब्लैकसॉइल अधिक विवेकपूर्ण रही है। बंसल ने बताया कि इसकी औसत आंतरिक प्रतिफल दर (आईआरआर) प्रति वर्ष 16 से 17 प्रतिशत है।

First Published : December 17, 2023 | 10:16 PM IST