टेक-ऑटो

WhatsApp बड़े ग्रुप्स के लिए ला रहा नया वॉयस चैट फीचर, जानें कैसे करेगा काम

इसी तरह के फीचर डिस्कॉर्ड, टेलीग्राम और स्लैक सहित अन्य सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 14, 2023 | 5:25 PM IST

WhatsApp बड़े ग्रुप्स के लिए एक नया वॉयस चैट फीचर रोल-आउट करने जा रहा है। Meta के मालिकाना हक वाले मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म ने 14 नवंबर को घोषणा की कि नया फीचर एक ग्रुप कॉल के जैसा ही होगा, लेकिन हर ग्रुप मेंबर को रिंग करने के बजाय, लोगों को इन-चैट पॉपअप नोटिफिकेशन के साथ चुपचाप कॉल में शामिल होने की अनुमति देता है।

ऐसे कर सकते हैं वॉयस चैट शुरू

वॉयस चैट शुरू करने के लिए, यूजर को उस ग्रुप चैट को ओपन करना होगा जिसके साथ वे वॉयस चैट शुरू करना चाहते हैं और स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर नीले वॉयस चैट आइकन पर टैप करना होगा। फिर बातचीत शुरू करने के लिए ‘स्टार्ट वॉयस चैट’ विकल्प पर टैप करें। एक बार वॉयस चैट शुरू होने पर, ग्रुप के सदस्यों को इसमें शामिल होने के लिए एक पुश नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।

ग्रुप मेंबर चल रही वॉयस चैट में कभी भी आ – जा सकेंगे

यूजर्स चल रही वॉइस चैट को बाधित किए बिना जब चाहें इसमें शामिल हो सकेंगे और जा सकेंगे। वॉयस चैट एक्टिव होने पर कॉल कंट्रोल चैट स्क्रीन के टॉप पर उपलब्ध होगा, जिससे भाग लेने वाले और गैर-भाग लेने वाले दोनों सदस्यों को टेक्स्ट मैसेज भेजने की अनुमति मिलेगी। प्रतिभागी स्क्रीन के नीचे दिखाई देने वाले बैनर से शामिल हुए लोगों की प्रोफाइल भी देख सकेंगे।

इसी तरह के फीचर डिस्कॉर्ड, टेलीग्राम और स्लैक सहित अन्य सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, जो एक ही ग्रुप या सर्वर के यूजर्स को वॉयस चैट का उपयोग करके कनेक्ट करने की अनुमति देती हैं।

Also read : Google दिसंबर में डिलीट कर देगा लाखों Gmail अकाउंट, ये है वजह

मेटा Android और iOS दोनों डिवाइसों पर शुरू करेगा वॉयस चैट

मेटा ग्लोबल लेबल पर एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों डिवाइसों पर वॉयस चैट शुरू कर रहा है, जिसकी शुरुआत 33 या अधिक मेंबर वाले बड़े ग्रुप्स से हो रही है। WhatsApp ने कहा है कि रोल-आउट की प्रक्रिया पूरा होने पर आने वाले हफ्तों में यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

हाल ही में, WhatsApp ने वॉयस कॉल के लिए एक नए प्राइवेसी फीचर की भी घोषणा की, जो यूजर्स को फोन कॉल पर IP एड्रेस छिपाने की सुविधा देगी। एक ब्लॉग पोस्ट में, WhatsApp ने घोषणा की कि उसने एक वैकल्पिक फीचर शुरू कर दी है जो यूजर्स को गोपनीयता अनुभाग के तहत उन्नत सेटिंग्स मेनू के माध्यम से “कॉल में IP एड्रेस को सुरक्षित रखें” विकल्प को एनेबल करने का विकल्प देती है।

First Published : November 14, 2023 | 5:25 PM IST