टेक-ऑटो

WhatsApp यूजर्स सावधान! बिना पासवर्ड, OTP हो सकता है अकाउंट हैक, सरकार ने जारी की चेतावनी

हैकर्स द्वारा डिवाइस लिंकिंग फीचर का गलत इस्तेमाल करके अकाउंट हैक किए जा रहे हैं जिसमें हैकर्स मैसेज, फोटो और कॉन्टैक्ट्स तक एक्सेस कर ले रहे हैं

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- December 23, 2025 | 3:40 PM IST

क्या आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है, और बहुत जरूरी है। साइबर ठग और हैकर्स ने व्हाट्सएप को हैक करने का नया तरीका ईजाद कर लिया है। इस नए तरीके में आपको पता भी नहीं चलेगा और आपका व्हाट्सएप हैक हो जाएगा। सरकार ने इसको लेकर लोगों को चेताया है और इससे बचने की सलाह भी दी है।

भारत सरकार की एजेंसी भारतीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इसपर विस्तार से गाइडलाइन जारी की है। एजेंसी का कहना है साइबर ठग या हैकर्स व्हाट्सएप के डिवाइस लिंकिंग फीचर का गलत इस्तेमाल करके अकाउंट हैक कर रहे हैं।

इसे घोस्ट पेयरिंग का नाम दिया गया है। जिसमें हैकर्स पासवर्ड या बिना कोई OTP के आपका पूरा अकाउंट कंट्रोल कर लेते हैं। वे रीयल टाइम मैसेज पढ़ सकते हैं, फोटो-वीडियो देख सकते हैं और आपके कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भी भेज सकते हैं।

कैसे हो रहा है व्हाट्सएप हैक?

सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक, यह एक हाई सिवियरिटी वाला यानी गंभीर अटैक है। हैकर्स व्हाट्सएप के ‘लिंक डिवाइस वाया फोन नंबर’ फीचर का फायदा उठाते हैं। अटैक शुरू तब होता है जब आपको व्हाट्सएप पर किसी जानने वाले से मैसेज आता है। जैसे- Hi, Hello या फिर कोई फोटो भी हो सकता है। इसमें एक लिंक होता है जो फेसबुक स्टाइल प्रीव्यू दिखाता है।

लिंक पर क्लिक करने पर एक फेक फेसबुक व्यूअर पेज खुलता है, जो कंटेंट देखने के लिए वेरिफिकेशन मांगता है। यहां यूजर से फोन नंबर डालने को कहा जाता है। जैसे ही आप नंबर डालते हैं, हैकर्स का डिवाइस आपके अकाउंट से लिंक हो जाता है। वे पेयरिंग कोड का इस्तेमाल करके हिडन डिवाइस की तरह एक्सेस ले लेते हैं। इसके बाद वे व्हाट्सएप वेब की तरह सब कुछ देख और इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read: अब WhatsApp चलाने के लिए एक्टिव सिम जरूरी..वरना हर 6 घंटे में हो सकता है ऑटो लॉगआउट!

एक बार अगर आपका डिवाइस लिंक होता है तो उसके बाद हैकर्स को पुराने मैसेज पढ़ सकते हैं, किसी को मैसेज भेज सकते हैं, फोटो-वीडियो और वॉइस नोट्स देख सकते हैं और आपके कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स में मैसेज भेजने की पावर मिल जाती है।

और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें यूजर को कुछ पता भी नहीं चलता, क्योंकि यह सब बैकग्राउंड में होता है।

इससे कैसे बच सकते हैं?

 अब सबसे बड़ी बात कि व्हाट्सएप हैक होने से बचने के लिए क्या करना चाहिए?

  • सबसे पहले तो आपको कोई भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करनी चाहिए, चाहे वह कोई आपके जानने वाला ही क्यों न भेजा हो
  • अपने फोन के व्हाट्सएप में लिंक्ड डिवाइसेज को हमेशा चेक करते रहना जाहिए और अगर कुछ भी संदिग्ध दिखे तो तुरंत उसे लॉगआउट कर दें
  • व्हाट्सएप में भी टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें, इससे आपको ज्यादा ज्यादा सुरक्षा मिलेगी
  • व्हाट्सएप पर कोई भी क्लेम वाला मैसेज आ रहा है, जिसमें आपसे कुछ भी वादा किया जा रहा तो ऐसे मैसेज से हमेशा सचेत रहें
  • और सबसे बड़ी बात कि अगर आपको लगता है कि आपके व्हाट्सएप पर कुछ गलत है या फिर हैक्ड है तो आप इसकी कंप्लेन साइबर सिक्योरिटी में जरूर करवाएं
First Published : December 23, 2025 | 3:38 PM IST