facebookmetapixel
एजुकेशन लोन का समय से पहले भुगतान करें या जल्दी निवेश करें? जानें इसपर एक्सपर्ट ने क्या कहाYear-ender 2025: भारत और दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं का कहर; इस साल गर्मी, बारिश और भूकंप से मचा हाहाकारFPIs ने दिसंबर में निकाले ₹11,820 करोड़, घरेलू निवेशकों ने बचाया बाजारMCap: टॉप 5 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा ₹72,285 करोड़; TCS और Infosys ने बढ़ाया दबदबाशादी का प्लान कर रहे हैं? इस खास दिन के लिए जरूरी ‘वेडिंग इंश्योरेंस’ को न करें इग्नोर, खुद को करें सिक्योरSmriti Mandhana-Palash Muchhal: स्मृति मंधाना ने पलाश के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारी शादी अब नहीं होगीIndigo Crisis: कम नहीं हो रही है मुश्किलें! दिल्ली-मुंबई से 220 से ज्यादा इंडिगो की उड़ानें रद्द, यात्री बेहालMarket Outlook: फेड की पॉलिसी पर टिकी निगाहें, शेयर बाजार की चाल होगी तयऑटो इंडस्ट्री को मिला ‘जादुई फॉर्मूला’! पुराने नाम, नए फीचर्स के साथIndiGo फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच रेलवे का ऐलान, 3 दिन के लिए चलेंगी 89 स्पेशल ट्रेन

iPhone की दीवानगी ने सेकंड हैंड बाजार में भी मचाई धूम, बना भारतीय खरीदारों की पहली पसंद

भारत में रिफर्बिश्ड या प्री-ओन्ड स्मार्टफोन की बिक्री में सालाना 5 फीसदी की बढ़त हुई। यह वैश्विक स्तर पर दूसरी सबसे तेज वृद्धि रही।

Last Updated- October 20, 2025 | 12:19 PM IST
Apple ने बनाए पीएलआई लक्ष्य से ज्यादा iPhone, 2 साल पहले ही हासिल किया टारेगट, Apple makes iPhones worth Rs 1 trillion in FY24; exceeds PLI target

आईफोन की दीवानगी अब स्मार्टफोन की सेकंड हैंड मार्केट में भी मचाई धूम मचा रही है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल (Apple) के आईफोन (iPhone) के नेतृत्व में भारत ने जनवरी-जून 2025 में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। इस दौरान भारत में रिफर्बिश्ड या प्री-ओन्ड स्मार्टफोन की बिक्री में सालाना 5 फीसदी की बढ़त हुई। यह वैश्विक स्तर पर दूसरी सबसे तेज वृद्धि रही। पहले स्थान पर अफ्रीका रहा, जहां 6 फीसदी की वृद्धि हुई। वहां भी आई फोन की मांग प्रमुख कारण रही।

यह ट्रेंड इस ओर इशारा करता है कि स्मार्टफोन बाजार में चल रही प्रीमियम सेगमेंट की ओर शिफ्ट अब रिफर्बिश्ड डिवाइस तक भी फैल रही है। इसमें उपभोक्ताओं की बढ़ती जागरूकता, मजबूत सप्लाई चेन और हाई-एंड मॉडल्स की मांग की अहम भूमिका है।

भारत में रिफर्बिश्ड आईफोन की बिक्री में सालाना 19 फीसदी की तेज वृद्धि दर्ज की गई। आईफोन 13 और आईफोन 14 जैसे प्रीमियम मॉडल्स के लिए उपभोक्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। आईफोन 13 ने सितंबर 2021 में भारत में एंट्री की थी और आईफोन 14 एक साल बाद आया। दोनों मॉडल अब सेकंड हैंड मार्केट में काफी लोकप्रिय हैं। खासतौर पर ऐसे खरीदारों के बीच, जो ब्रांड वैल्यू को प्राथमिकता देते हैं। ये लोग नए मिड-रेंज फोन की बजाय प्रीमियम रिफर्बिश्ड आईफोन लेना पसंद कर रहे हैं।

हालांकि, सैमसंग (Samsung) ने वॉल्यूम के लिहाज से सेकंड हैंड बाजार में अपनी लीड बरकरार रखी। भले ही उसकी बिक्री में सालाना 1 प्रतिशत की गिरावट आई हो। गैलेक्सी एस22 (Galaxy S22) और एस23 की निरंतर मांग से कुल वॉल्यूम स्थिर रहा। भारत में गैलेक्सी एस 21 और एस 22 सबसे अधिक बिकने वाले रिफर्बिश्ड मॉडल्स में शामिल रहे, जो अब भी 3-4 साल बाद भी लोकप्रिय हैं।

काउंटरपॉइंट ने रिफर्बिश्ड फोन की बिक्री में इस बढ़त का श्रेय ऑर्गनाइज़्ड रिटेलर्स द्वारा बायबैक प्रोग्राम्स को मजबूत करने को दिया है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर सक्रिय हैं। ये रिटेलर्स खासकर फ्लैगशिप और प्रीमियम रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन को एक भरोसेमंद, वैल्यू-फॉर-मनी और किफायती विकल्प के रूप में पेश कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ताओं की रुचि अब नए और हाल ही में लॉन्च हुए प्रीमियम रिफर्बिश्ड मॉडल्स की ओर बढ़ रही है। इसमें एक्सचेंज प्रोग्राम्स, एक्सटेंडेड वारंटी और बेहतर फीचर्स की भूमिका अहम है।

First Published - October 20, 2025 | 11:17 AM IST

संबंधित पोस्ट