टेक-ऑटो

The Big Billion Days Sale 2023: फ्लिपकार्ट पर रिकॉर्ड 1.4 अरब ग्राहक पहुंचे

15 अक्टूबर तक चलने वाला टीबीबीडी 8 अक्टूबर को शुरू हुआ था हालांकि वीआईपी और प्लस ग्राहकों के लिए यह एक दिन पहले यानी 7 अक्टूबर से ही शुरू हो गया था।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- October 15, 2023 | 11:16 PM IST

The Big Billion Days Sale 2023: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कहा है कि इस साल उसके महत्त्वपूर्ण त्योहारी सीजन सेल ‘द बिग बिलियन डे’ (टीबीबीडी) के पहले सात दिनों में रिकॉर्ड 1.4 अरब ग्राहक आए। 15 अक्टूबर तक चलने वाला टीबीबीडी 8 अक्टूबर को शुरू हुआ था हालांकि वीआईपी और प्लस ग्राहकों के लिए यह एक दिन पहले यानी 7 अक्टूबर से ही शुरू हो गया था। कंपनी ने कहा कि इस त्योहारी सीजन सेल को लाखों ग्राहकों और विक्रेताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्याधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘इस साल के ‘द बिग बिलियन डे’ को ग्राहकों और देश भर में विक्रेताओं के हमारे व्यापक नेटवर्क दोनों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपनी आपूर्ति श्रृंखला में 1 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं। हमने अपने किराना कार्यक्रम का विस्तार करके भारतीय खुदरा परिवेश के एक और स्तंभ को मजबूत किया और इस वर्ष टीबीबीडी के शुरुआती दिनों में इन भागीदारों ने 40 लाख से धिक सामान पहुंचाए।’

स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और घरेलू उपकरणों की पसंद इस साल पूरे भारत में एक मजबूत प्रवृत्ति का संकेत देती है। टेलीविजन, ऑडियो डिवाइस, स्मार्टफोन और श्रृंगार उत्पाद भी शीर्ष विकल्प थे।

सामानों की डिलिवरी अंडमान, ह्युलिआंग (अरुणाचल प्रदेश), चोगलमसर (लदाख), कच्छ (गुजरात) और लोंगेवाला (राजस्थान) जैसे सुदूर क्षेत्रों तक की गई है। पिछले वर्षों के टीबीबीडी की तुलना में इस वर्ष महिला विशमास्टर्स का सबसे ज्यादा हिस्सेदारी भी देखी गई। फ्लिपकार्ट के किराना भागीदारों ने टीबीबीडी’23 के पहले 4 दिनों में 40 लाख से अधिक पैकेट ग्राहकों तक पहुंचाए हैं।

First Published : October 15, 2023 | 11:16 PM IST