टेक-ऑटो

टेलीकॉम कंपनियों ने 5G लागू करने के लिए 6 महीने में तीन साल का लक्ष्य पार किया

Published by
भाषा
Last Updated- March 01, 2023 | 4:04 PM IST

भारतीय दूरसंचार कंपनियों ने 5G नेटवर्क तैयार करने के लिए छह महीने में तीन साल का लक्ष्य पार कर लिया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि अब सरकार प्रमुख क्षेत्रों में 5G अनुप्रयोगों को बढ़ावा दे रही है।

दूरसंचार विभाग के अतिरिक्त सचिव वी एल कांता राव ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 के मौके पर ‘इंडिया इवनिंग’ कार्यक्रम में पीटीआई-भाषा को बताया कि सरकार ने भारतीय दीर्घा में 50 से अधिक कंपनियों की मेजबानी की है।

उन्होंने बताया कि यहां आए प्रतिनिधिमंडल ने स्वदेश में विकसित 4जी और 5जी तकनीक का प्रदर्शन किया।

राव ने कहा, ”मुझे यह बताते हुए खुशी है कि 5जी लागू करने के पहले छह महीनों में दूरसंचार परिचालकों ने उन सभी लक्ष्यों को पार कर लिया है, जो हमने उन्हें अगले तीन वर्षों के लिए दिए थे।”

उन्होंने कहा कि भारत में 5जी नेटवर्क की तेज शुरुआत से पता चलता है कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने 5जी के लिए पर्याप्त अवसर देखे हैं।

First Published : March 1, 2023 | 4:04 PM IST