टेक-ऑटो

Tata Motors का बड़ा EV प्लान: FY30 तक लॉन्च होंगे 5 नए इलेक्ट्रिक मॉडल, चार्जिंग नेटवर्क पर भी फोकस

यह बात ऐसे समय में सामने आई है, जब देश में टाटा मोटर्स की कुल ईवी बिक्री 2,50,000 की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर चुकी है

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- December 23, 2025 | 10:11 PM IST

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शाखा – टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) ने आज कहा कि वह उभरते हुई इस श्रेणी में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने और आने वाले वर्षों में अपनी बाजार हिस्सेदारी 40 से 45 प्रतिशत के दायरे में बरकरार रखने के लिए वित्त वर्ष 30 तक 5 नए ईवी मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी ने नए मॉडलों के विकास, प्रौद्योगिकी निवेश और ईवी के सहायक पारिस्थितिकी तंत्र के विस्तार के लिए वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 30 के बीच 16,000 से 18,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय निर्धारित किया है। इसमें चार्जिंग का बुनियादी ढांचा और नेटवर्क क्षमताएं शामिल हैं।

यह बात ऐसे समय में सामने आई है, जब देश में टाटा मोटर्स की कुल ईवी बिक्री 2,50,000 की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर चुकी है। वर्तमान में देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी लगभग दो-तिहाई है।

मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन दौरान टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा कि कंपनी की ईवी रणनीति सभी मूल्य स्तर पर पेशकश का विस्तार करने पर केंद्रित है और साथ ही मुख्यधारा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए स्थानीयकरण, प्रौद्योगिकी तथा बुनियादी ढांचे में निवेश जारी है।

चंद्र ने कहा, ‘हम सभी श्रेणियों में ईवी उपलब्ध कराएंगे, वित्त वर्ष 30 तक 5 नई नेमप्लेट के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेंगे और साथ ही चार्जिंग के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेंगे। 2,50,000 टाटा ईवी की हमारी महत्त्वपूर्ण उपलब्धि साबित करती है कि निरंतर कार्रवाई से समर्थित साहसिक दृष्टिकोण किसी उद्योग को बदल सकता है और भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में बढ़ने को बढ़ावा दे सकता है।’

टाटा मोटर्स के ईवी पोर्टफोलियो में फिलहाल टियागो.ईवी, टिगोर.ईवी, पंच.ईवी, नेक्सन.ईवी, कर्व और हैरियर.ईवी जैसे मॉडल शामिल हैं, जो शुरुआती स्तर से लेकर महंगी श्रेणी तक तक फैले हुए हैं। आगे लाए जाने वाले मॉडलों में सिएरा.ईवी और प्रीमियम एविनया श्रृंखला शामिल होगी। कंपनी ने इस बात का संकेत दिया है कि एविनया को विशिष्ट, हायर-एंड वाले इलेक्ट्रिक ब्रांड के रूप में स्थापित किया जाएगा।

First Published : December 23, 2025 | 10:11 PM IST