facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Google Maps में जुड़ीं छह नई खूबियां, मेट्रो टिकट खरीदने से लेकर ईवी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी तक

Google ने यह भी कहा कि वह गूगल मैप्स में मौजूदा सामान्य अल्गोरिद्म को और दुरुस्त करने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रही है।

Last Updated- July 25, 2024 | 11:31 PM IST
Google Maps launches Air View+ feature, AQI will tell you where you are, know how? Google Maps ने लॉन्च किया एयर व्यू+ फीचर, जहां रहेंगे मौजूद वहां का बताएगा AQI, जानिए कैसे?

तकनीक क्षेत्र की विशालकाय कंपनी गूगल ने अपने ऐप्लिकेशन मैप्स में कुछ नई खूबियां जोड़ने की घोषणा की है। इन खूबियों के साथ मैप्स भारत में यात्रियों को अक्सर पेश आने वाली कई समस्याओं से निजात दिला सकता है। गूगल ने यह भी कहा कि वह गूगल मैप्स में मौजूदा सामान्य अल्गोरिद्म को और दुरुस्त करने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रही है। एआई के इस्तेमाल के बाद चौपहिया वाहन चालकों को संकरे मार्गों से बचने में मदद मिलेगी और इससे यात्रा के समय और या दूरी पर भी कोई खास असर नहीं होगा।

अगर संकरे मार्गों से बचकर निकलना मुमकिन नहीं होगा तो उस स्थिति में उपयोगकर्ता अपने मार्ग में संकरे मार्गों के स्पष्ट संकेत (कॉलआउट) मैप्स पर देख पाएंगे।

गूगल मैप्स में उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक मिरियम डैनियल ने कहा, ‘भारत में नवाचार को बढ़ावा देने पर हमारा खास ध्यान है। संकरे मार्गों एवं फ्लाईओवर से निपटने के लिए जरूरत के हिसाब से तैयार एआई ढांचे से लेकर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों सहित हमारी कंपनी कई अन्य नई पहल कर रही है। देश के लाखों लोगों के लिए ऐसी फायदेमंद तकनीक लाकर हमें काफी खुशी महसूस हो रही है। हम इसे निरंतर जारी रखना चाहते हैं।’

इस सप्ताह से गूगल मैप्स के जरिये कोच्चि और चेन्नई में मेट्रो रेल के टिकट भी खरीदे जा सकते हैं। गूगल ने यह सुविधा देने के लिए ओपन नेटवर्क ऑफ डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) और नम्मा यात्री के साथ साझेदारी की है।

कंपनी के ब्लॉग पर कहा गया है, ‘जब आप इन शहरों में सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करेंगे तो आपको मेट्रो टिकट खरीदने का एक नया विकल्प दिखेगा। इस विकल्प को दबाने पर आप सहूलियत के साथ टिकट खरीद सकते हैं।’ कंपनी ने यह भी कहा है कि भारत में यात्रियों को ईवी चार्जिंग स्टेशन, फ्लाईओवर के अलर्ट भी भेजे जाएंगे। ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए कंपनी ने ईवी चार्जिंग खंड की इकाइयों इलेक्ट्रिकपे, एथर, काजम और स्टैटिक के साथ साझेदारी की है।

First Published - July 25, 2024 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट