टेक-ऑटो

Xiaomi के स्मार्टफोन पर अब Reliance Jio की ‘True 5G’ पेशकश

अपडेट को डाउनलोड करने के बाद Xiaomi के विभिन्न स्मार्टफोन मॉडल में रिलायंस की 5जी सेवा का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Published by
शुभायन चक्रवर्ती
Last Updated- December 28, 2022 | 12:27 AM IST

मोबाइल फोन विनिर्माता Xiaomi India ने Reliance Jio के उपभोक्ताओं को 5जी सेवा ‘True 5G’ की पेशकश करने के लिए इस दूरसंचार सेवा कंपनी के साथ भागीदारी की मंगलवार को घोषणा की।

Xiaomi ने बयान में कहा कि Reliance Jio के नेटवर्क पर उपलब्ध ‘True 5G’ सेवा के इस्तेमाल लायक बनाने के लिए उसके स्मार्टफोन धारकों के पास सॉफ्टवेयर अपडेट भेज दिया गया है। इस अपडेट को डाउनलोड करने के बाद Xiaomi के विभिन्न स्मार्टफोन मॉडल में रिलायंस की 5जी सेवा का इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, यह सुविधा कंपनी के Xiaomi और Redmi ब्रांड वाले 5जी-समर्थित फोन में ही उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: New Year में ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने वालों को दें ये शानदार उपहार

Xiaomi India के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी ने कहा कि इस कदम से उसके उपभोक्ता Reliance Jio की 5जी सेवा का आनंद उठा पाएंगे। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा कि इस भागीदारी के तहत Xiaomi के सभी आगामी 5जी फोन में स्टैंडअलोन (SA) कनेक्टिविटी शुरू से ही उपलब्ध कराई जाएगी।

First Published : December 27, 2022 | 7:14 PM IST