facebookmetapixel
Expanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौका

POCO C50 review: बजट में मिलेंगे स्मार्टफोन के सभी फीचर, जानें पूरी डिटेल्स

Last Updated- January 09, 2023 | 5:11 PM IST
POCO C50

चीनी स्मार्टफोन निर्माता POCO ने भारत में POCO C50 के लॉन्च के साथ 2023 की शुरुआत की। ये स्मार्टफोन 2GB और 3GB (रिव्यू यूनिट) रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। दोनों में 32GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज है, जिसकी कीमत 6,499 रुपये और 7,299 रुपये है। MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मिलता है। फीचर फोन से स्मार्टफोन में माइग्रेट करने वाले यूजर्स के लिए बजट में यह एक अच्छा स्मार्टफोन है।

आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में:

डिज़ाइन

POCO C50 एक बेसिक डिजाइन के साथ आता है। इसका बटन प्लेसमेंट इस्तेमाल करने के लिहाज से आसान है। प्लास्टिक से बने, स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चमड़े जैसा टैक्सचर मिलता है जो कि फोन की ग्रिप को मजबूत बनाता है। फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल कैमरा सेट-अप है।, इसमें चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो आउट पोर्ट है। फोन स्प्लैश प्रूफ है और डस्ट रेसिस्टेंट मैटेरियल से लैस है।

डिस्प्ले और ऑडियो

स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट की 6.52-इंच HD+ LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन ब्राइट, रिस्पॉन्सिंव है। फोन की कीमत को देखते हुए स्क्रीन क्वालिटी और परफॉर्मेंस सही कही जा सकती है। इसमें थीम और रंगों को पर्सनलाइज करने का ऑप्शन नहीं है। हालाँकि, इसमें एक डार्क थीम और कलर इनवर्जन मोड उपलब्ध है। डिस्प्ले सेटिंग में फ़ॉन्ट का कलर और साइज, बैकग्राउंड कलर को सेट करने का ऑप्शन मौजूद है। फोन का adaptive brightness mode भी ठीक से काम करता है।

ऑडियो की बात करें तो फोन में फ्रेम के ऊपर की तरफ स्पीकर है। ऑडियो लाउड और क्लियर है। वीडियो देखने, म्यूजिक और गेम खेलने के दौरान यह एक साधारण एक्सपीरियंस देता है। स्पीकर के अलावा, POCO C50 में वायर्ड कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिमी ऑडियो आउट पोर्ट है।

कैमरा

POCO C50 में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेट-अप है, जिसमें 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और एक डेप्थ सेंसर है। आगे की तरफ, फोन में 5MP सेंसर है। कीमत के हिसाब से रियर कैमरा सिस्टम अच्छा माना जा सकता है। डे लाइट (Daylight) में ठीक काम करता है, लेकिन इनडोर शॉट्स और कम रोशनी में कैमरा इस्तेमाल करने में परेशानी हो सकती है। ज़ूम करने पर क्वालिटी मेंनटेन नही रहती। इस फोन से 30 फ्रेम-प्रति-सेकंड पर 1080p रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें कई तरह के फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी फीचर्स जैसे टाइम लैप्स और शॉर्ट वीडियो इनबिल्ट मिलते हैं। फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अच्छा है, लेकिन कम रोशनी में इसमें भी पिक्चर क्वालिटी सही नहीं रहती है।

परफॉर्मेंस और बैटरी

POCO C50 को 3GB LPDDR4X रैम और 32GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जो कि स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकता है। यह Google Android 12 Go एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। हालांकि, फोन कभी-कभार हैंग हो जाता है और यूजर इंटरफेस फीडबैक धीमा होता है। इसके अलावा, कई ब्लोटवेयर ऐप प्रीइंस्टॉल्ड हैं, जिनमें कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें सिस्टम से हटाया नहीं जा सकता है जैसे कि फीडबैक, म्यूजिक आदि।

5,000mAh की बैटरी वाला ये फोन 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। पूरी तरह से खत्म हुई बैटरी को रिचार्ज करने में लगभग दो घंटे लगते हैं, जिसे रेगुलर इस्तेमाल किया जाए तो ये दो दिनों तक चलती है।

वर्डिक्ट (Verdict)

7,299 रुपये की कीमत वाला POCO C50 बेहतर डिस्प्ले, कैमरा, परफॉर्मेंस और ऑन-बैटरी टाइम के साथ एक अच्छा बजट स्मार्टफोन है। इसमें एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट है, जिसे यूएसबी-सी पोर्ट से बदला जा सकता था। कभी-कभी हैंग होने की समस्या की छोड़कर, स्मार्टफोन सही से काम करता है और बैटरी परफॉर्मेंस भी ठीक है। POCO C50 एक हद तक सभी काम कर सकता है और बजट में भी फिट हो सकता है।

First Published - January 9, 2023 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट