टेक-ऑटो

AI विस्तार के लिए OpenAI जुटाएगा 40 अरब डॉलर, SoftBank करेगा लीड निवेश

इस फंडिंग का उद्देश्य AI रिसर्च को आगे बढ़ाना, कंप्यूटेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना और कंपनी के टूल्स को और और बेहतर बनाना है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- April 01, 2025 | 9:05 AM IST

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) सेक्टर की प्रमुख कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने सोमवार (31 मार्च) को घोषणा की कि वह 300 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 40 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाने जा रही है। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व जापानी निवेश फर्म SoftBank Group करेगा। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फंडिंग का उद्देश्य AI रिसर्च को आगे बढ़ाना, कंप्यूटेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना और कंपनी के टूल्स को और और बेहतर बनाना है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस राउंड में कुल निवेश का 75 प्रतिशत हिस्सा सॉफ्टबैंक की ओर से आएगा। बाकी की राशि Microsoft, Coatue Management, Altimeter Capital और Thrive Capital जैसे निवेशकों द्वारा दी जाएगी। OpenAI ने कहा है कि वह हर हफ्ते ChatGPT का इस्तेमाल करने वाले 50 करोड़ यूजर्स के लिए और भी पावरपूल टूल्स उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है।

AI को लेकर निवेशकों में उत्साह

हाल के वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर को लेकर निवेशकों का उत्साह तेजी से बढ़ा है, जिसकी वजह चैटबॉट्स का व्यापक उपयोग और एडवांस AI एजेंट्स का उभरना है। कंपनियों ने अपने कामकाज को अधिक सुचारु बनाने और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने के लिए AI सॉल्यूशंस को अपनाना शुरू कर दिया है। वहीं वेंचर कैपिटल फर्म उभरते हुए होनहार AI स्टार्टअप्स में निवेश के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

सैन फ्रांसिस्को स्थित OpenAI ने पिछले अक्टूबर में 6.6 अरब डॉलर की फंडिंग राउंड पूरी की थी, जिसमें कंपनी का मूल्यांकन 157 अरब डॉलर हुआ था। नई फंडिंग राउंड कंपनी के वैल्यूएशन को लगभग दोगुना कर देगी।

Also read: रूस से तेल खरीदने वालों को ट्रंप की चेतावनी, कहा- उससे खरीदोगे तो 50% तक शुल्क लगाएंगे

OpenAI को बड़े पैमाने पर पूंजी की जरूरत

D.A. Davidson & Co के विश्लेषक गिल लूरिया ने कहा, “OpenAI की कई मोर्चों पर बेहद महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं और इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उसे बड़े पैमाने पर पूंजी की जरूरत है।” उन्होंने आगे कहा, “इस स्तर के विजन को सपोर्ट करने वाले निवेशकों की लिस्ट अब छोटी हो गई है और यह संभवतः सॉफ्टबैंक तक ही सीमित रह सकती है जिसके पास भी जरूरी पूंजी हो यह तय नहीं है।”

OpenAI, SoftBank और Oracle के साथ मिलकर अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कलोड्स को सपोर्ट करने के लिए 500 अरब डॉलर की लागत वाले Stargate प्रोजेक्ट के तहत डाटा सेंटर्स का नेटवर्क खड़ा करने की योजना पर काम कर रहा है।

OpenAI को बनना होगा फॉर-प्रॉफिट कंपनी

माइक्रोसॉफ्ट समर्थित OpenAI अपनी संरचना में बदलाव की योजना भी बना रहा है। कंपनी ने कहा है कि वह एक पब्लिक बेनिफिट कॉरपोरेशन बनाएगी, जिससे अधिक निवेश और संसाधन जुटाए जा सकें और साथ ही शेयरधारकों के हितों को जनहित के साथ संतुलित किया जा सके।

रॉयटर्स को शुक्रवार को मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि SoftBank के नेतृत्व में पूरी 40 अरब डॉलर की फंडिंग सुनिश्चित करने के लिए OpenAI को इस साल के अंत तक फॉर-प्रॉफिट कंपनी में रूपांतरण करना होगा। नई फंडिंग के साथ OpenAI अब SpaceX, चीन की ByteDance और Stripe जैसी दुनिया की सबसे मूल्यवान प्राइवेट कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

First Published : April 1, 2025 | 8:57 AM IST