facebookmetapixel
रुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्यIndia US trade Talks: नए साल में फिर शुरू होगी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, जनवरी में बैठक तयYear Ender: AI के नाम रहा 2025, अप्रत्याशित घटनाओं और वैश्विक बदलावों का सालPFC का बॉन्ड इश्यू तीसरी बार टला, ऊंची यील्ड ने बिगाड़ा समीकरण; नहीं मिले मनचाहे दाम

WhatsApp Channels में जल्द आ सकता है नया अपडेट! जानिए क्या होगा फायदा

WhatsApp Channels में फीचर्स लाना इसके ऐप के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और अधिक एक्टिव यूजर्स को आकर्षित करने की दिशा में एक कदम हो सकता है।

Last Updated- October 25, 2023 | 5:22 PM IST
New update may come soon in WhatsApp Channels! Know what will be the benefit

WhatsApp Channels new updates: Meta के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp ने सितंबर में ऐप में नया चैनल (WhatsApp Channels) फीचर पेश किया है। नए चैनल स्पेस का उपयोग यूजर्स अपडेट, विज्ञापन, समाचार और बहुत कुछ शेयर करने के लिए कर रहे हैं। अब, कुछ हफ्तों के बाद, कंपनी बेहतर यूजर इंटरेक्शन और इंगेजमेंट के लिए WhatsApp Channels में नए फीचर ऐड करने की योजना बना रही है। यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अपडेट रहने के लिए अक्सर WhatsApp Channels का उपयोग करते हैं, तो देखें कि मैसेजिंग ऐप कौन से नए फीचर पेश करेगा।

WhatsApp Channels में जल्द ऐड होंगे वॉयस मैसेज और स्टिकर फीचर

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp Channels ऐप में वॉयस मैसेज और स्टिकर फीचर का डेवलपमेंट और टेस्टिंग कर सकता है। हालांकि अभी ये फीचर विकसित किए जा रहे है और बीटा टेस्टिंग के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है। मगर भविष्य में ऐप में आने वाले अपडेट के साथ यह रिलीज किए जा सकते हैं। सूत्र ने बताया कि इन फीचर्स को एंड्रॉइड 2.23.23.2 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा में देखा गया था।

Also read: WhatsApp के बाद Meta जल्द ही फेसबुक और मैसेंजर के लिए लॉन्च करेगा ब्रॉडकास्ट चैनल!

यदि ये नए फीचर भविष्य में ऐप में आते हैं तो इससे एडमिन को अपने ऑडियंस के साथ कम्युनिकेशन करने पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा और यह चैनल फॉलोअर्स के साथ इंटरैक्ट करने का एक बेहतर तरीका ऑफर करेगा। यह नए फॉलोवर्स या ऑडियंस को भी आकर्षित करेगा और इसे पहले से ज्यादा दिलचस्प बना देगा।

जल्द सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा नया कॉन्टैक्ट टैब

इसके अलावा, मेटा WhatsApp channel एडमिन को यह देखने का एक नया तरीका दे रहा है कि उनके कॉन्टैक्ट उनके चैनल अपडेट के साथ कैसे इंटरैक्ट कर रहे हैं। अब, रिएक्शन शीट में एक नया कॉन्टैक्ट टैब एडमिन को दिखाएगा कि उनके किन कॉन्टैक्ट ने इमोजी के साथ अपडेट पर रिएक्ट किया है। यह फीचर रेगुलर सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, जो केवल प्रत्येक इमोजी के लिए रिएक्शन की संख्या देख सकते हैं।

Also read: अब एक ही फोन में चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर

यह फीचर एडमिन को नियमित आधार पर शेयर किए जाने वाले कंटेंट की क्वालिटी और टाइप में सुधार करने में सक्षम बनाएगी। नया कॉन्टैक्ट टैब अभी बीटा टेस्टिंग में है और इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

मेटा अब अपने मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर बहुत अधिक ध्यान दे रहा है और ऐप के उपयोग में विविधता लाने पर काम कर रहा है। WhatsApp Channels में फीचर्स लाना इसके ऐप के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और अधिक एक्टिव यूजर्स को आकर्षित करने की दिशा में एक कदम हो सकता है।

First Published - October 25, 2023 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट