टेक-ऑटो

MG Motor India ने HPCL के साथ किया इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सिस्टम के विस्तार के लिए करार

वाहन कंपनी ने कहा कि यह साझेदारी EV यूजर्स को लंबी दूरी और अंतर-शहर आवागमन के दौरान ईवी चार्जर की उपलब्धता बढ़ाने पर केंद्रित है।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 29, 2024 | 3:02 PM IST

एमजी मोटर इंडिया ने देश में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ साझेदारी की है।

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने बुधवार को बयान में कहा कि इस समझौते के तहत वह HPCL के साथ मिलकर देशभर के प्रमुख राजमार्गों और शहरों में 50KW/60KW DC फास्ट चार्जर लगाएगी।

वाहन कंपनी ने कहा कि यह साझेदारी EV यूजर्स को लंबी दूरी और अंतर-शहर आवागमन के दौरान ईवी चार्जर की उपलब्धता बढ़ाने पर केंद्रित है।

MG Motor India के मुख्य वृद्धि अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा, ‘भारत में HPCL का विशाल नेटवर्क और महत्वपूर्ण उपस्थिति यह सुनिश्चित करेगी कि देशभर में मौजूदा और संभावित EV यूजर्स को हमारे चार्जिंग समाधान तक सुविधाजनक पहुंच प्राप्त हो।’

HPCL के मुख्य महाप्रबंधक (हाईवे रिटेलिंग) राजदीप घोष ने कहा कि कंपनी के पास 22,000 से अधिक पेट्रोल पंप का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क है और वह ग्राहकों को हरित ईंधन उपलब्ध कराकर एक पर्यावरण अनुकूल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, HPCL का लक्ष्य दिसंबर, 2024 तक 5,000 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है।

First Published : May 29, 2024 | 3:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)