facebookmetapixel
19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडर

इस साल से इलेक्ट्रिक वाहन का निर्यात शुरू कर सकती है Maruti Suzuki

Maruti Suzuki को चालू वित्त वर्ष में लगभग 750 करोड़ रुपये की लिथियम-आयन बैटरी सेल और मॉड्यूल निर्यात करने की भी उम्मीद है।

Last Updated- January 11, 2024 | 3:34 PM IST
Maruti Suzuki
Representative Image

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की योजना इस साल भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करने के बाद यहां से उनका निर्यात शुरू करने की है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में लगभग 750 करोड़ रुपये की लिथियम-आयन बैटरी सेल और मॉड्यूल निर्यात करने की भी उम्मीद है।

एमएसआई के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) में कहा, “इसी साल हम यूरोप और जापान जैसे देशों में ईवी का निर्यात शुरू करेंगे।” बैटरी सेल और मॉड्यूल के निर्यात पर भारती ने कहा, “हम इसे यूरोप जैसे उन्नत देशों में निर्यात कर रहे हैं। हम चालू वित्त वर्ष में लिथियम-आयन उन्नत रसायन सेल, बैटरी पैक और मॉड्यूल के निर्यात का लगभग 750 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेंगे।”

जापान की तोशिबा कॉरपोरेशन, डेंसो कॉरपोरेशन और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के संयुक्त उद्यम (जेवी) ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स पावर प्राइवेट लिमिटेड (एईपीपीएल) का गुजरात के हंसलपुर में लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र है।

मारुति सुजुकी संयुक्त उद्यम से सेल और मॉड्यूल खरीदती है और उनका निर्यात करती है। बृहस्पतिवार को कंपनी ने गुजरात में दूसरा संयंत्र स्थापित करने और सुजुकी मोटर के गुजरात कारखाने में चौथी लाइन जोड़ने के लिए 38,200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।

दूसरे संयंत्र की स्थापित उत्पादन क्षमता 10 लाख इकाई सालाना होगी, जबकि चौथी लाइन प्रति वर्ष 2.5 लाख इकाई की क्षमता जोड़ेगी, जिससे सुजुकी मोटर गुजरात की वार्षिक उत्पादन क्षमता मौजूदा 7.5 लाख से बढ़कर 10 लाख इकाई हो जाएगी।

First Published - January 11, 2024 | 3:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट