टेक-ऑटो

Instagram Down: इंस्टाग्राम ठप, हजारों यूजर्स ने की शिकायत, एक्सेस नहीं हो पा रही ऐप

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 09, 2023 | 11:21 AM IST

दुनिया भर में आज इंस्टाग्राम ठप हो गया। मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिसे फोटो और विडियो शेयर करने के साथ-साथ रील्स के लिए जाना जाता है, वो आज डाउन है।

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, गुरुवार सुबह हजारों यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम सेवाएं डाउन थीं।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर समस्याओं की रिपोर्ट करने वाले लोगों की संख्या 27,000 से अधिक है। बता दें कि बेवसाइट ने अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर द्वारा सबमिट की गई त्रुटियों सहित कई स्रोतों से स्टेटस रिपोर्ट को जोड़कर आउटेज को ट्रैक करता है।

डाउन डिटेक्टर पर आउटेज ग्राफ में सुबह 7 बजे के आसपास बढ़ोतरी दिखी, जो बढ़ते रिपोर्ट की संख्या को दिखाती है। जबकि रिपोर्ट किए गए आउटेज की 52% से अधिक समस्या सर्वर कनेक्शन के संबंधित थी। वहीं 30% लोगों को ऐप को चलाने में समस्या हो रही थी, जबकि 18 % लॉगिन समस्या के बारे में थे।

पहले भी हो चुकी है ऐसी परेशानी

पहले भी ऐप में इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी आई थी, उस वक्त कई यूजर्स Instagram पर मैसेज नहीं कर पा रहे थे।  हालांकि कुछ वक्त के बाद कंपनी ने इस दिक्कत को ठीक कर लिया था।

पिछले साल अक्टूबर में WhatsApp की सर्विसेस कई घंटे तक ठप रही थी। WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है।

First Published : March 9, 2023 | 11:21 AM IST