facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

अगर प्राइवेसी से है प्यार, तो इन पांच Android सेटिंग को तुरंत कर दें बंद

Last Updated- May 12, 2023 | 5:57 PM IST
If you love privacy, then turn off these five Android settings immediately
BS

आपका स्मार्टफोन (smartphone) और उसमें मौजूद ऐप (Apps) आपसे कैमरा, लोकेशन, माइक और गैलरी समेत कई तरह की परमिशन लेते हैं और कई बार हम आंख बंद करके सभी परमिशन दे भी देते हैं। कई ऐप को अपना काम करने के लिए रियल में इन परमिशन की जरूरत भी नहीं होती है। इन परमिशन के कारण स्मार्टफोन हमारी सभी एक्टविटी को मॉनिटर करता है। ऐसे में प्राइवेसी की चिंता सताना तो लाजमी है। मगर घबराइए मत, अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूजर्स (Android users) हैं तो हम आपको ऐसी पांच सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बंद कर देनी चाहिए।

WiFi-Bluetooth स्कैनिंग

अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन में WiFi-Bluetooth स्कैनिंग सेटिंग को तुरंत बंद कर देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों सेटिंग हर समय आपके आस-पास मौजूद हर WiFi और Bluetooth के लिए स्कैन करते रहते हैं। इसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके फोन को अपने डिवाइस से जोड़ सकते हैं और गलत काम में आपके फोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Privacy Setting for Android:

WiFi-Bluetooth स्कैनिंग को ऐसे करें ऑफ-

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
  • अब सर्चबार में WiFi Scanning लिखकर सर्च करें।
  • अब आपको ये दोनों ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अब सामने दिख रहे टॉगल बटन पर क्लिक कर ऑफ कर दें।

सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन

अगर आपको प्राइवेसी से बहुत प्यार है तो आपको ‘सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन’ को हमेशा ऑफ ही रखना चाहिए। लॉक स्क्रीन में भी मैसेज आने पर नोटिफिकेशन के जरिए दिखाई देते रहते हैं। ऐसे में आपके न होने पर लोग आपकी बैंकिंग डिटेल और अन्य सेंसिटिव इंफॉर्मेशन देख सकते हैं।

Privacy Setting for Android:

सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन को ऐसे करें एक्टिवेट-

  • इसके लिए स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
  • अब Notification में जाएं और सेंसिटिव नोटिफिकेशन को बस ऑफ कर दें।

लोकेशन

क्या आप जानते हैं कि आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन 24 x 7 आप पर नजर रखता है। आप कब, कहां गए और कितनी देर रुके आपके फोन को यह सब पता होता है। आपका फोन भगवान नहीं है, मगर आपने उसे लोकेशन ट्रैक करने की परमिशन दी है। इसलिए वह ये सब जानता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका फोन लोकेशन न ट्रैक करे तो आपको इसे बंद कर देना चाहिए।

Privacy Setting for Android:

ऐसे करे लोकेशन ऑफ –

  • अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
  • अब लोकेशन में जाएं और फिर लोकेशन सर्विसेज में जाएं।
  • अब आप Google Location History में जाएं।
  • अब आप इसे टर्न ऑफ कर सकते हैं या ऑटो डिलीट का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

पर्सनलाइज्ड Ads या विज्ञापन

आपने नोटिस किया होगा कि आपने घर में या ऑफिस में दोस्तों से किसी चीज के बारे में बात की या फिर इंटरनेट पर उसके बारें में सर्च किया। इसके कुछ देर बाद आपको उसी चीज से रिलेटेड विज्ञापन या ऐड दिखाई देने शुरू हो जाते होंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपने पर्सनलाइज्ड Ads को ऑफ नहीं किया है।

Privacy Setting for Android:

पर्सनलाइज्ड Ads को ऑफ करने के लिए ये स्टेप फॉलो करे-

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
  • अब गूगल में जाकर Manage My Account पर जाएं।
  • अब Data and Privacy टैब पर जाकर पर्सनलाइज्ड Ads को ऑफ कर दें।

ऐप लोकेशन परमिशन

आज के समय में तकरीबन हर ऐप आपसे लोकेशन की परमिशन लेते हैं मगर वास्तव में उन्हें आपना काम करने के लिए इसकी जरूरत नहीं होती है। इसलिए आपको केवल उन्हीं ऐप को लोकेशन परमिशन देना चाहिए, जो बिना आपकी प्रिसाइज लोकेशन जानें काम ही नहीं कर सकते है। ध्यान दें कि लोकेशन परमिशन केवल तभी के लिए दे, जब आप उस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हो।

Privacy Setting for Android:

ऐप लोकेशन परमिशन को ऐसे करे ऑफ-

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
  • अब Apps में जाएं।
  • अब बारी-बारी से हर Apps की लोकेशन परिमिशन को ऑफ कर दे।

First Published - May 12, 2023 | 5:55 PM IST

संबंधित पोस्ट