टेक-ऑटो

Hyundai की बिक्री में 4.5% का इजाफा, जानें फरवरी में बेचें कितने वाहन

ह्युंडै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की कुल बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़कर 60,501 इकाई रही।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 01, 2024 | 4:37 PM IST

Hyundai February Sales : देश की दूसरी बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी ह्युंडै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की कुल बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़कर 60,501 इकाई रही।

ह्युंडै मोटर इंडिया लि. (HMIL) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने बीते वर्ष इसी माह में 57,851 वाहन बेचे थे। वाहनों की घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने सात प्रतिशत बढ़कर 50,201 इकाई रही।

यह एक साल पहले इसी महीने में 47,001 इकाई थी। हालांकि पिछले महीने कंपनी का निर्यात पांच प्रतिशत घटकर 10,300 इकाई रहा जो एक साल पहले फरवरी महीने में 10,850 इकाई था।

First Published : March 1, 2024 | 4:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)