टेक-ऑटो

गूगल की बढ़ी कमाई

Published by
समरीन वानी
Last Updated- December 19, 2022 | 11:48 PM IST

गूगल के कारोबार में खोज, वेब ब्राउजिंग, इंटरनेट विज्ञापन और वीडियो का दबदबा है जिससे इस मंच पर हर दिन 9 अरब सर्च किए जाते हैं। कंपनी की ईमेल सेवा, जीमेल के लगभग 1.8 अरब उपयोगकर्ता (वर्ष 2021 तक) हैं जो अकेले एक साल में लगभग 3,600 पेटाबाइट डेटा एकत्र करता है। आखिर यह कुल कितनी मात्रा है? एक पेटाबाइट में उच्च गुणवत्ता वाली 223,101 फिल्में आ सकती हैं। भले ही गूगल का सर्च इंजन के तौर पर दबदबा बना हुआ है लेकिन विज्ञापन सहायक कंपनियों और यूट्यूब विज्ञापनों से इसकी हिस्सेदारी बढ़ रही है।

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के राजस्व का आधे से अधिक हिस्सा वर्ष 2021 में गूगल सर्च के जरिये ही आया। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने एक विश्लेषण में पाया कि वर्ष 2021 में अल्फाबेट का अधिकांश राजस्व यानी 45.7 प्रतिशत अमेरिका से आया लेकिन इसकी वृद्धि 4 वर्षों में धीमी हो गई है। वहीं, यूरोप,प​श्चिम ए​शिया और अफ्रीका (ईएमईए) से मिलने वाली राजस्व हिस्सेदारी एशिया-प्रशांत (एपीएसी) क्षेत्र की तुलना में लगभग दोगुनी है, लेकिन एशिया प्रशांत से मिलने वाली हिस्सेदारी तेज गति से बढ़ रही है। एपीएसी से मिलने वाला राजस्व 29.2 प्रतिशत की सालाना चक्रवृद्धि दर से बढ़ रहा है, जबकि ईएमईए से मिलने वाला राजस्व 20.9 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। गूगल इंडिया ने वित्त वर्ष 2022 में 1,238.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

First Published : December 19, 2022 | 11:29 PM IST