Representative Image
Google Layoffs News 2024: हाल ही में 200 कर्मचारियों की छंटनी के बाद लोग लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि अल्फाबेट इंक की सहायक कंपनी गूगल में छंटनी (Google layoffs) का दौर अभी जारी रहेगा या अब इस पर लगाम लग जाएगी। कंपनी लगातार दूसरे साल छंटनी पर छंटनी किए जा रही है। साल 2023 में जहां 12,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था, वहीं इस साल भी माना जा रहा है कि कंपनी 6,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल सकती है।
ऐसे में CNBC ने एक रिपोर्ट जारी की है और बताया है कि गूगल के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) सुंदर पिचाई अपने कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे, जिसमें से कुछ लोगों ने आगे भी होने वाली छंटनी पर सवाल किया। मीटिंग के दौरान, पिचाई से सवाल किया गया कि कर्मचारी ‘छंटनी से पैदा होने वाली अनिश्चितता और मुश्किल के अंत का अनुमान कब लगा सकते हैं?’
इस सवाल पर पिचाई ने कहा कि ज्यादातर छंटनी साल 2024 के पहले 6 महीने में हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मौजूदा स्थिति को देखें तो साल के दूसरे छह महीने में बहुत कम संख्या में छंटनी होने की उम्मीद है।
जब पिचाई की लीडरशिप और छंटनी के कल्चर पर सवाल उठाए गए तो उन्होंने कहा कि वह बहुत कम ऐसे फैसले लेते हैं, लेकिन उन्हें अब क्लियर होने की जरूरत है।
सुंदर पिचाई ने ब्लूमबर्ग को जवाब देते हुए कहा कि छंटनी के माध्यम से, Google टीमों को सिंप्लीफाई कर रहा है और लोगों को नए क्षेत्रों पर अपना ध्यान फोकस करने के लिए प्रेरित कर रहा है, जबकि कुछ मामलों में, कंपनी स्थिति बेहतर करने के लिए कुछ टीमों को पूरी तरह से हटा भी रही है।
कर्मचारियों के साथ मीटिंग के दौरान ही पिचाई ने हायरिंग को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पूरे साल हायरिंग भी जांच परखकर बहुत ही ज्यादा अनुशासन में करनी है।
बता दें कि पिछले साल पिछले साल, पिचाई ने कर्मचारियों को एक मेमो इश्यू किया था, जिसमें छंटनी के लिए खेद व्यक्त किया गया था।