टेक-ऑटो

Twitter के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने लॉन्च किया Bluesky, क्या ट्विटर को टक्कर दे पाएगा ये ऐप?

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 02, 2023 | 9:15 AM IST

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने एक नया ऐप्लीकेशन लॉ़न्च किया है। ब्लूस्काई नाम का ये ऐप ट्विटर के जैसा ही है। इसका इंटरफेस भी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर जैसा है। जिस तरह ट्विटर पर लोग ट्वीट, लोगों को फॉलो आदि कर पाते हैं ठीक वैसे ही ये ऐप भी काम करता है। ट्विटर जहां एक तरफ आपको “What’s happening?” पूछता है तो वहीं ये ऐप आपको “What’s up?” कहता है. फिलहाल ऐप डेवलपिंग फेज में है जिसमें आने वाले समय में कंपनी और इंप्रूवमेंट करेगी.

फिलहाल, यह ऐप अभी टेस्टिंग फेज में है। हालांकि, इसे Apple Store पर उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही सभी यूजर्स इस ऐप को इस्तेमाल कर सकेंगे।

Bluesky ऐप को 17 फरवरी को पेश किया गया था। यह ऐप फिलहाल टेस्टिंग फेज में है, ऐसे में टेस्टिंग के लिए इसे 2000 से ज्यादा यूजर्स द्वारा इंस्टॉल किया जा चुका है। सभी इम्प्रूवमेंट्स और सुधार सुनिश्चित करने के बाद इस ऐप को सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा।

इसके अलावा, इसे App Store पर भी रिलीज कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस ऐप को पब्लिक के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। फिलहाल, यह इन्वाइट-ओनली बीटा के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है।

बता दें, जैक डोर्सी ने नवंबर 2021 में टि्वटर के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था। जैक को वो शख्स माना जाता है जिन्होंने ट्विटर को बुलंदियों पर पहुंचाया था। ऐसे में अब ब्लू स्काई को लांच कर वो टि्वटर को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।

ट्विटर को क्यों टक्कर दे सकता है ब्लूस्काई

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद इसके लिए पेड वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान किया था। लोगों को ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब पैसे देने पड़ते हैं। न सिर्फ ब्लू टिक बल्कि कई सर्विसेस के लिए कंपनी ये चार्ज लेती है।

हाल ही ट्विटर ने आम यूजर्स के लिए टेक्स्ट बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम को भी खत्म किया है। यानि अब सिर्फ ट्विटर ब्लू यूज करने वाले लोग ही इस मेथड से खुद को वैलिडेट कर सकते हैं। क्योकि ब्लू स्काई फ्री है और इसे जैक डोर्सी लॉन्च कर रहे हैं इस वजह से ये एकदम लाइमलाइट हासिल कर सकता है।

First Published : March 2, 2023 | 9:15 AM IST