facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार भी लाल; HCLTech Q2 और Tata Capital IPO पर नजरStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ा

Holi 2025 Special Sale: Flipkart, Amazon और Myntra पर बंपर डिस्काउंट, आज है आखिरी मौका!

Holi 2025: Flipkart की सेल में iPhone 16 की कीमत अब सिर्फ ₹69,999 हो गई है, जो लॉन्च प्राइस से ₹9,901 कम है। यह 12% का सीधा डिस्काउंट है।

Last Updated- March 13, 2025 | 7:18 AM IST
Holi Special Sale Offers
Happy Holi 2025

Holi 2025 Special Sale: होली का त्योहार आ गया है और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी सेल का माहौल बना हुआ है। Flipkart, Amazon और Myntra पर चल रही होली 2025 स्पेशल सेल आज खत्म होने वाली है। इस सेल में स्मार्टफोन, गैजेट्स, फैशन और होम डेकोर प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। अगर आप इस मौके पर शॉपिंग करने की योजना बना रहे हैं, तो जल्दी करें क्योंकि सेल का आज आखिरी दिन है।

Flipkart Big Bachat Days Sale: आज है सेल का आखिरी दिन

Flipkart की Big Bachat Days Sale आज अंतिम दिन पर पहुंच गई है। इस सेल में iPhone 16 समेत कई स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त ऑफर्स मिल रहे हैं। iPhone 16 की कीमत अब सिर्फ ₹69,999 हो गई है, जो लॉन्च प्राइस से ₹9,901 कम है। यह 12% का सीधा डिस्काउंट है। इसके अलावा, अगर आपके पास Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 5% (₹3,500 तक) का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा, जिससे फोन की प्रभावी कीमत ₹66,499 हो जाएगी।

सभी कलर ऑप्शंस—Ultramarine, Teal, Pink, Black और White—उपलब्ध हैं। इसके अलावा, Flipkart पर ‘minutes delivery’ की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे कुछ ही मिनटों में आपके पास फोन डिलीवर हो सकता है, बशर्ते आपकी लोकेशन इसमें शामिल हो।

इसके अलावा, Samsung, Vivo, Nothing और iQOO ब्रांड्स के स्मार्टफोन भी भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं। अगर आप PNB बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10% तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, ईयरबड्स की शुरुआती कीमत ₹699 है, जबकि स्मार्टवॉच पर भी शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

होली पर Amazon की खास सेल, डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स का मौका

होली के त्योहार को खास बनाने के लिए Amazon India ने होली स्पेशल सेल का ऐलान किया है। इस सेल के लिए वेबसाइट पर एक बैनर लाइव किया गया है, जिस पर क्लिक करते ही होली सेलिब्रेशन से जुड़े कई प्रोडक्ट्स दिखाई देंगे। इनमें गुलाल, रंग, पूजा सामग्री और गिफ्ट हैंपर्स जैसी चीजें शामिल हैं।

इस सेल में कुछ प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग टाइम टैग के साथ की गई है, जिससे ग्राहकों को लिमिटेड टाइम ऑफर्स मिल सकें। साथ ही, बैंक ऑफर्स के जरिए भी कुछ खास डील्स उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए भी इस सेल में अच्छे डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं।

इसके अलावा, होली के बाद की सफाई के लिए भी इस सेल में खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Amazon India पर 40% तक की छूट के साथ क्लीनिंग प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। यहां Mop, पानी की बाल्टी और अन्य सफाई के जरूरी सामान किफायती कीमतों पर खरीदे जा सकते हैं। खास बात यह है कि Amazon ने अपने होम ब्रांड के प्रोडक्ट्स को भी सेल में शामिल किया है, जिससे ग्राहक बेहतर क्वालिटी के साथ बजट में खरीदारी कर सकते हैं।

Myntra Sale: होली पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर

होली के मौके पर Myntra भी जबरदस्त ऑफर्स लेकर आया है। इस सेल में वुमेन एथनिक वियर पर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि मेन्स कैजुअल वियर पर ग्राहकों को 55% तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा, हैंडबैग, मेकअप, बेडशीट और फुटवियर पर भी आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप इस होली अपने वार्डरोब और स्टाइल को नया लुक देना चाहते हैं, तो Myntra की यह सेल बेहतरीन मौका हो सकती है।

First Published - March 13, 2025 | 7:18 AM IST

संबंधित पोस्ट