टेक-ऑटो

Facebook और Instagram के बीच क्रॉस ऐप कम्युनिकेशन होगी बंद

पुरानी इंस्टाग्राम-फेसबुक चैट वन-वे स्ट्रीट बन जाएंगी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 05, 2023 | 4:08 PM IST

Meta ने घोषणा की है कि दिसंबर के मध्य से फेसबुक और इंस्टाग्राम के बीच क्रॉस ऐप कम्यूनिकेशन बंद हो जाएगी।

इंस्टाग्राम पर एक नए सपोर्ट पेज अपडेट के अनुसार, अब आप इंस्टाग्राम से फेसबुक पर नई चैट शुरू नहीं कर सकते, लेकिन पुरानी चैट अभी भी काम करेंगी लेकिन इस चैट को आप केवल देख पाएंगे रिप्लाई नहीं कर पाएंगे। यदि आप किसी नए व्यक्ति से चैट करना चाहते हैं, तो आपको मैसेंजर या फेसबुक पर स्विच करना होगा।

फेसबुक अकाउंट के साथ पुरानी इंस्टाग्राम चैट वन-वे स्ट्रीट बन जाएंगी। आप अभी भी उन्हें पढ़ सकते हैं, लेकिन उत्तर नहीं दे सकते।

इसके अलावा, इंस्टाग्राम यूजर्स के फेसबुक खातों के साथ चल रही कोई भी चैट उनके फेसबुक या मैसेंजर इनबॉक्स में ट्रांसफर नहीं होगी। फेसबुक अकाउंट के माध्यम से देखे जाने पर इंस्टाग्राम चैट भी इसी तरह से उपलब्ध नहीं होगी।

मेटा ने 2020 में इंस्टाग्राम के लिए मैसेंजर सपोर्ट पेश किया था, जिससे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के बीच क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म मैसेजिंग शुरू हो गई थी। अब, तीन साल बाद, कंपनी दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इंटीग्रेट करने के अपने फैसले को पलट रही है।

हाल ही में, इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर शुरू किया है जो यूजर्स को अपने पोस्ट केवल ‘क्लोज फ्रेंड्स’ के एक छोटे ग्रुप के साथ शेयर करने की अनुमति देता है।

मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर घोषणा की थी कि यह फीचर यूजर्स को लिमिटेड ऑडियंस के लिए पोस्ट और रील्स शेयर करने का विकल्प देता है।

यूजर्स अपने इंस्टाग्राम फ़ीड पर नई पोस्ट शेयर करते समय ‘ऑडियंस’ का चयन करने के लिए एक अतिरिक्त विकल्प पा सकते हैं। ‘ऑडियंस’ बटन पर टैप करने पर एक पॉप-अप विंडो खुलेगी जिसमें यूजर्स से पूछा जाएगा कि क्या वे इसे अपने ‘क्लोज फ्रेंड्स’ लिस्ट के साथ शेयर करना चाहते हैं? विंडो लिस्ट को एडिट करने का ऑप्शन भी देती है।

First Published : December 5, 2023 | 4:08 PM IST