टेक-ऑटो

Auto Expo 2023: JBM Auto ने वाहन मेले में इलेक्ट्रिक लक्जरी कोच ‘गैलेक्सी’ पेश किया

Published by
भाषा
Last Updated- January 11, 2023 | 7:12 PM IST

जेबीएम ऑटो ने बुधवार को यहां वाहन प्रदर्शनी-2023 में अपना पहला खुद से डिजाइन और विनिर्मित इलेक्ट्रिक लक्जरी कोच ‘गैलेक्सी’ पेश किया। हालांकि कंपनी ने कोच की कीमत का खुलासा नहीं किया।

2.2 अरब डॉलर के जेबीएम समूह की अनुषंगी कंपनी ने प्रदर्शनी में ई-बसों की अपनी नई श्रृंखला भी प्रदर्शित की है।

जेबीएम ऑटो के वाइस चेयरमैन निशांत आर्य ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र अगले कुछ वर्षों में ‘तेजी’ से बढ़ेगा। आर्य ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक बसों का नया संस्करण बाजार की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा।’’

First Published : January 11, 2023 | 7:12 PM IST